×

Bareilly News: दो लाख चालीस हज़ार रुपए की स्मैक के साथ युवक गिरफ्तार, स्मैक बेचने के लिए खड़ा था युवक

Bareilly News: बरेली जिले के फतेहगंज पश्चिमी और मीरगंज स्मैक का गढ़ कहा जाता है पुलिस आए दिन स्मैक तस्करों को पकड़कर जेल भेज रही है ।पर फिर भी स्मैक तस्करी पर पूरी तरह लगाम नही लग पा रहा है ।

Sunny Goswami
Published on: 18 March 2025 8:35 PM IST
Bareilly News
X

Bareilly News

Bareilly News: बरेली हाईवे के समीप स्मैक बेचने के लिए खड़े युवक को पुलिस ने मुखबिर की सूचना पर मौके से पकड़ लिया ।पुलिस ने युवक के पास से 24 ग्राम स्मैक बरामद की जिसकी अंतरराष्ट्रीय कीमत करीब दो लाख चालीस हज़ार रुपए के आसपास बताई जा रही है ।पुलिस ने युवक को पकड़कर उसका न्यायालय में पेश कर जेल भेज दिया

मीरगंज थाना क्षेत्र के नल नगरिया चौराहे से हुरहुरी जाने वाले रास्ते पर मंदिर के पास सोमवार की रात अतुल निवासी ग्राम मोहम्मदगंज थाना मीरगंज स्मैक बेचने के लिए खड़ा हुआ था तभी मुखबिर ने पुलिस को युवक के स्मैक बेचने की सूचना दी ।मुखबिर की सूचना पर मौके पर पहुंची पुलिस को देख युवक मौके से भागने की कोशिश करने लगा ।पुलिस ने युवक को भागने से पहले मौके से पकड़ लिया ।पुलिस ने जब युवक की तलाशी ली तो उसके पास चौबीस ग्राम स्मैक बरामद हुई ।पकड़ी गई स्मैक की कीमत अंतरराष्ट्रीय स्तर पर करीब दो लाख चालीस हजार बताई जा रही है ।युवक ने बताया कि वो स्मैक को बेचने के लिए खड़ा था तभी उसको पुलिस ने स्मैक के साथ मौके से पकड़ लिया ।पुलिस ने पकड़े गए युवक के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर कोर्ट में पेश किया , जहां से उसे जेल भेज दिया गया ।

आपको बता दे बरेली जिले के फतेहगंज पश्चिमी और मीरगंज स्मैक का गढ़ कहा जाता है पुलिस आए दिन स्मैक तस्करों को पकड़कर जेल भेज रही है ।पर फिर भी स्मैक तस्करी पर पूरी तरह लगाम नही लग पा रहा है ।

Ramkrishna Vajpei

Ramkrishna Vajpei

Next Story