TRENDING TAGS :
Bareilly News: दोस्त की शादी से लौट रहे बाइक सवार युवकों को अज्ञात वाहन ने मारी टक्कर ,एक की मौत
Bareilly News: बाइक एयरफोर्स गेट के पास पहुंची तभी किसी अज्ञात वाहन ने उनकी बाइक को टक्कर मार दी । हादसे में मोहम्मद कासिम की मौके पर ही मौत हो गई ।
Bareilly News: दोस्त की शादी करके घर लौट रहे बाइक सवार युवकों को अज्ञात वाहन ने मारी टक्कर । हादसे में एक युवक की मौके पर हुई मौत, दूसरा युवक हुआ गंभीर रूप से घायल । सूचना मिलते ही मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज । घायल युवक को इलाज के लिए जिला अस्पताल भेजा । हादसे की सूचना मिलते ही मृतक के परिजनों का रो रोकर बुरा हाल है ।
थाना इज्जतनगर क्षेत्र मे बुखारा निवासी बीस वर्षीय मोहम्मद कासिम अपने दोस्त साजिद के साथ चावड मुड़िया दोस्त की शादी में शामिल होने गए थे । शादी में शामिल होने के बाद दोनों दोस्त बाइक से अपने घर लौट रहे थे । जैसे ही उनकी बाइक एयरफोर्स गेट के पास पहुंची तभी किसी अज्ञात वाहन ने उनकी बाइक को टक्कर मार दी । हादसे में मोहम्मद कासिम की मौके पर ही मौत हो गई ।
घायल युवक का इलाज
बाइक पर बैठा साजिद गंभीर रूप से घायल हो गया । सूचना मिलते ही मौके पर पहुंची पुलिस ने घायल युवक को इलाज के लिए जिला अस्पताल भेजा और शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया । मृतक के पास मिली आईडी से उनकी शिनाख्त कर पुलिस ने परिजनों को मौत की सूचना दी । हादसे की सूचना मिलते ही मृतक के घर में कोहराम मच गया ।
मृतक के भाई ने बताया कि कासिम बाइक से अपने दोस्त की शादी में शामिल होंने के लिए गया था । रविवार की रात को अज्ञात वाहन ने उनकी बाइक को टक्कर मार दी जिसमे कासिम की मौत हो गई । बाइक पर बैठा उसका दोस्त साजिद गंभीर रूप से घायल हो गया । कासिम चार भाई और एक बहन मे तीसरे नंबर का था, वो कारपेंटर का काम करके अपने घर का पोषण करता था ।