×

Bareilly News: SSP कार्यालय पर आत्मदाह करने वाले युवक की इलाज के दौरान हुई मौत

Bareilly Crime News: 2 जनवरी को सराय निवासी गुलफाम ने अस्पताल में उपचार के दौरान अस्पताल में पुलिस व नेताओं पर गंभीर आरोप लगाए थे । सीओ सिटी ,सदर कोतवाल से लेकर उसने नगर विधायक को आत्मदाह करने पर मजबूर करने की बात कही थी ।

Sunny Goswami
Published on: 12 Jan 2025 4:18 PM IST
Bareilly Crime News
X

Bareilly Crime News Today Youth Dead Committed Suicide at SSP Office ( फोटो - सोशल मीडिया से साभार )

Bareilly News in Hindi: बदायूं में एसएसपी कार्यालय में बुधवार को नई सराय निवासी पैंतीस वर्षीय गुलफाम ने कप्तान कक्ष के ठीक सामने खुद को आग लगा ली थी, वह गंभीर रूप से झुलस गया था। उपचार के लिए उसे बरेली भोजीपुरा निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया था। जहां उसने बीती देर रात उपचार के दौरान दम तोड़ दिया। घटना की सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। वहीं इस मामले में जब मृतक की बुजुर्ग मां से पत्रकारों ने बात करने का प्रयास किया तो पुलिस मृतक की मां को अपने साथ ले गई। पुलिस मृतक की मां से बात कराने से बचती नजर आई।

बताते चलें 2 जनवरी को सराय निवासी गुलफाम ने अस्पताल में उपचार के दौरान अस्पताल में पुलिस व नेताओं पर गंभीर आरोप लगाए थे। सीओ सिटी, सदर कोतवाल से लेकर उसने नगर विधायक को आत्मदाह करने पर मजबूर करने की बात कही थी। उसने सीओ सिटी पर डोडा में जेल भेजने की धमकी देने का आरोप भी लगाया था। फोन पर विधायक ने पुलिस पर आरोपीयो पर कार्रवाई न करने का दबाव बनाया था,मृतक अस्पताल ले जाते समय बोला था कि मेरे बयान दर्ज करो जिस समय गुलफाम गंभीर रूप से जलसा हुआ था। उसने अस्पताल ले जाने के लिए स्ट्रैक्चर पर ले जाते समय एसएसपी से बोला था कि उसने बयान दर्ज करो लेकिन पुलिस उसे अस्पताल ले गई वह चीख चीखकर कर कह रहा था कि कोतवाली ने गद्दारी की है वह नगर विधायक का नाम भी ले रहा था।

बताया जा रहा है कि गुलफाम का तीस दिसंबर को सभासद पति ने उसका ई-रिक्शा ,मोबाइल फोन ,₹2200 छीन लिए थे सभी ने उसे घर में बंधक बना लिया इसकी शिकायत उसने कोतवाली में की लेकिन पुलिस ने उसकी मदद नहीं की। मृतक की बूढी मां चाहती थी कि उसके बेटे की मौत की सही वजह सामने आए वह मीडिया करने से बात करना चाह रही थी लेकिन पुलिस पूरे मामले में अभी दबाने में लगी हुई है ,मृतक की मां को दरोगा अपने साथ ले गए । मामले में एसएसपी बदायू ने सीओ सिटी का सर्किल चेंज कर ,सदर कोतवाल सहित तीन सिपाहियो को निलंबित कर दिया था ।



Shalini singh

Shalini singh

Next Story