×

Bareilly News: युवक ने ट्वीट कर मस्जिद का पिछला हिस्सा बताया अवैध, जांच को एसडीएम सीओ फोर्स के साथ पहुंचे

Bareilly News: थाना मीरगंज क्षेत्र के गांव तिलमास में बनी मस्जिद को गांव के ही एक युवक ने मस्जिद का पिछला हिस्सा अवैध बताकर ट्वीट कर दिया। ट्वीट को देख अधिकारियों मे हड़कंप मच गया।

Sunny Goswami
Published on: 29 Dec 2024 7:23 PM IST
Youth tweets back part of mosque described as illegal
X

Youth tweets back part of mosque described as illegal- (Photo- Newstrack)

Bareilly News: उत्तर प्रदेश के जनपद बरेली में एक युवक ने ट्विटर पर ट्वीट कर माजिद का पिछला हिस्सा अवैध बताया। जैसे ही मामला अधिकारियों के संज्ञान में आया तो एसडीएम, सीओ, इंस्पेक्टर फोर्स के साथ गांव में पहुंच गए, अधिकारियों का कहना है कि ट्वीट पर एक युवक के द्वारा मस्जिद का पिछला हिस्सा अवैध बताया गया है जिसकी जांच की जा रही है ।

मस्जिद का पिछला हिस्सा अवैध

थाना मीरगंज क्षेत्र के गांव तिलमास में बनी मस्जिद को गांव के ही एक युवक ने मस्जिद का पिछला हिस्सा अवैध बताकर ट्वीट कर दिया। ट्वीट को देख अधिकारियों मे हड़कंप मच गया। एसडीएम तृप्ति गुप्ता सीओ अंजनी कुमार तिवारी, इंस्पेक्टर सिद्धार्थ सिंह तोमर पुलिस फोर्स के साथ मौके पर पहुंचे और मस्जिद के पिछले हिस्से की जांच की। बड़ी संख्या में अधिकारियों को देख गांव में भीड़ जमा हो गई ।

गांव के रहने वाले इस्तखार खां ने बताया कि युवक द्वारा यह शिकायत की गई है कि मस्जिद तालाब पर बनी हुई है उस पर नया निर्माण हो रहा है यह बात गलत है। मस्जिद लगभग सौ साल पहले की बनी हुई है। मस्जिद में पीछे छज्जा करीब तीन चार फीट तालाब में बढ़ाया गया है। गांव में दोनों समुदाय के लोगों में कोई विवाद नहीं है सब लोग प्यार से रहने वाले लोग है। गांव के एक युवक ने मामले में ट्वीट कर दिया है। जिससे आज कई अधिकारी मस्जिद की जांच करने के लिए आए। मस्जिद में आसपास के चार पांच गांव के लोग नमाज पढ़ने के लिए आते हैं। यहां सब लोग मिल जुलकर रहते हैं।

एसडीएम तृप्ति गुप्ता ने बताया कि एक युवक की शिकायत पर वो तिलमास गांव मे बनी मस्जिद की जांच करने के लिए मौके पर गई थी। राजस्व की टीम मौके पर जांच की मस्जिद का पिछला हिस्सा कुछ तालाब में बना हुआ है। जिसकी जांच की जा रही है। जांच पूरी होने के बाद उच्चाधिकारियों को भेज दी जाएगी। उनके आदेश पर आगे की कार्यवाही की जाएगी ।



Shashi kant gautam

Shashi kant gautam

Next Story