TRENDING TAGS :
उत्तराखंड के हाथियों ने मचाया आतंक, किसान को उतारा मौत के घाट
उत्तराखंड के जंगलो से आये हाथियों ने खेत में काम कर रहे एक किसान को अपना शिकार बना लिया और किसान को पटक-पटक कर मौत के घाट उतार दिया। घटना की जानकारी होते है वनविभाग के कई आलाधिकारी मौके पर पहुंच गए और घटना की जानकारी में जुट गए ।
बरेली: थाना बहेड़ी में उस समय हड़कंप मच गया जब उत्तराखंड के जंगलों से आये हाथियों के झुण्ड ने एक किसान को मौत के घाट उतार दिया वहीं दुसरे व्यक्ति को घायल कर दिया । जानकारी के मुताबिक पिछले दो दिन से क्षेत्र में हाथी देखे जा रहे है। जिससे क्षेत्र के लोग भयभीत थे।
ये भी देखें : जापान में PM मोदी बोले, मानवता के इतिहास में इससे बड़ा चुनाव नहीं हुआ
उत्तराखंड के जंगलो से आये हाथियों ने खेत में काम कर रहे एक किसान को अपना शिकार बना लिया और किसान को पटक-पटक कर मौत के घाट उतार दिया। घटना की जानकारी होते है वनविभाग के कई आलाधिकारी मौके पर पहुंच गए और घटना की जानकारी में जुट गए ।
ये भी देखें : उत्तराखंड सरकार में चली तबादला एक्सप्रेस, दो दर्जन IAS अधिकारियों के ट्रांसफर
जानकारी के मुताबिक बहेड़ी के गांव भट्टी गौटियां में किसान लाखन खेत में काम कर रहा था अचानक हाथियों के पहुंचे एक झुण्ड ने उसे घेर लिया और पटक पटक कर मौत के घाट उतार दिया मौके पर पहुंची पुलिस ने शव कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया।
एसपी ग्रामीण संसार सिंह ने बताया कि बहेड़ी के गौटियाँ गांव में हाथियों के हमले में एक किसान की मौत हो गई है। वहीं घटना की जानकारी वनविभाग के अधिकारियों को दी गई है ।