×

Transfer Of BSA: यूपी शिक्षा विभाग में बड़े पैमाने पर फेरबदल, 30 जिलों के बीएसए बदले गए

Transfer Of BSA: जिन अधिकारियों के नाम सूची में शामिल हैं, उन्हें शीघ्र नए जगह पर जाकर कार्यभार ग्रहण करने के आदेश दिए गए हैं।

Krishna Chaudhary
Published on: 30 Jun 2023 5:46 PM IST
Transfer Of BSA: यूपी शिक्षा विभाग में बड़े पैमाने पर फेरबदल, 30 जिलों के बीएसए बदले गए
X
Basic Education Department transfer 30 districts BSA (Photo-Social Media)

Transfer Of BSA: उत्तर प्रदेश में इन दिनों हरेक सरकारी महकमे में अधिकारियों को इधर से उधर किया जा रहा है। आईएएस और आईपीएस अधिकारियों के अलावा पीसीएस के अधिकारियों का भी तबादला हो रहा है। योगी आदित्यनाथ सरकार ने बेसिक शिक्षा विभाग में शुक्रवार को करीब 95 अधिकारियों का ट्रांसफर किया है। इनमें 30 जिलों के बेसिक शिक्षा अधिकारी (बीएसए) भी शामिल हैं। अपर मुख्य सचिव द्वारा तबादले की सूची जारी कर दी गई है।

जिन अधिकारियों के नाम सूची में शामिल हैं, उन्हें शीघ्र नए जगह पर जाकर कार्यभार ग्रहण करने के आदेश दिए गए हैं। शासन ने मऊ, बलिया और आजमगढ़ में बीएसए के पद पर नवीन तैनाती की है। शासन की ओर से शिक्षा विभाग में व्यापक पैमाने पर फेरबदल ऐसे समय में किया गया है, जब अगले कुछ दिनों में स्कूलें खुलने जा रही हैं। गर्मी की छुट्टियां खत्म होने के बाद नए सिरे से कक्षाएं लगेंगी।

कुछ ट्रांसफर किए गए अधिकारियों के नाम इस प्रकार हैं

  • संतोष कुमार उपाध्याय मऊ बीएसए बनाए गए।
  • आकांक्षा रावत बागपत की बीएसए बनाई गई।
  • अमित कुमार सिंह संतकबीर नगर के बीएसए बनाए गए।
  • आलोक सिंह हमीरपुर के बीएसए बनाए गए।
  • मोनिका अमरोहा की बीएसए बनाई गई।
  • दिनेश कुमार एटा के बीएसए बनाए गए।
  • जितेंद्र कुमार गौड़ आगरा के बीएसए बनाए गए।
  • विनीता सहारनपुर के बीएसए बनाई गई।
  • रामपाल सिंह ललीपुर के बीएसए बनाए गए।
  • विजय प्रताप सिंह हरदोई के बीएसए बनाए गए।
  • समीर आजमगढ़ के बीएसए बनाए गए।
  • मनीष कुमार सिंह को बलिया का बीएसए बनाया गया।

बलिया जिले में बीएसए के पद पर तैनात रहे मनीराम सिंह को वरिष्ठ प्रवक्ता जिला शिक्षा प्रशिक्षण एवम प्रशिक्षण संस्थान आजमगढ़ के पद पर नवीन तैनाती दी गई है।
बता दें कि इससे पहले शासन ने अपने घर से दूर नौकरी कर रहे बेसिक शिक्षा विभाग के 16 हजार से अधिक शिक्षकों को एक जिले से दूसरे जिले में तबादला किया गया था। शिक्षक लंबे समय से इस तबादले की प्रतीक्षा कर रहे थे, ताकि वे अपने घर के पास पोस्टिंग ले सकें।



Krishna Chaudhary

Krishna Chaudhary

Next Story