TRENDING TAGS :
रंग लाई छोटी सी मुहिम, चिड़ियों की चीं चीं से फिर गुलजार हुए मोहल्ले
वाराणसी: मडुआडीह का महेशपुर इलाका कभी चिड़ियों की चहचहाहट से वंचित हो गया था। प्रदूषित पर्यावरण और गर्मियों में पानी की कमी से पक्षी गायब हो गए थे। लेकिन स्थानीय लोगों की मुहिम से ये इलाका एक बार फिर पंछियों से गुलजार हो गया है।
चिड़ियों के लिए पानी का खास इंतजाम
टंग गईं टोकरियां
-वाराणसी की एक संस्था ने पक्षियों को बचाने के लिए एक मुहिम चलाई है।
-कभी 2 लोगों के हाथों शुरू हुई इस मुहिम में अब पूरा मोहल्ला जुट गया है।
-इस इलाके के पेड़ों पर पक्षियों के लिए रंगबिरंगी टोकरियां लटकाई गई हैं।
-सभी टोकरियों में पानी और दाना हर समय भर कर रखा जाता है।
मुहिम ने ली रफ्तार
-गर्मियों में पक्षियों की मौत के बाद ये मुहिम तेज की गई।
-गौरैया के लिेए यह संस्था खास मुहिम चला रही है।
-धीरे धीरे ये मुहिम महेशपुर से निकल कर दूसरे मोहल्लों में पहुंच रही है।
-केपीएस संस्था का कहना है, कि सबके जुटने से पक्षियों के संरक्षण को बल मिला है।