TRENDING TAGS :

Aaj Ka Rashifal

Basti: चिंटुआ ब्लॉक हुआ हाईटेक, डिजिटल होंगी समीक्षा बैठकें, सांसद हरीश द्विवेदी ने किया लोकार्पण

Basti में भाजपा के केंद्रीय मंत्री व बस्ती सांसद हरीश द्विवेदी सहित चिंटुआ के ब्लॉक प्रमुख दुष्यंत विक्रम सिंहने 8 करोड़ से अधिक परियोजनाओं का लोकार्पण और शिलान्यास किया।

Amril Lal
Report Amril LalPublished By Shashi kant gautam
Published on: 19 May 2022 5:07 PM IST
Bastis Chintua block becomes hi-tech, digital review meetings will be held, MP Harish Dwivedi inaugurated
X

बस्ती: Basti का चिंटुआ ब्लॉक हुआ हाईटेक

Basti News: बस्ती जिले के सल्टौआ विकासखंड (Saltua Block) में भाजपा (BJP) के केंद्रीय मंत्री व बस्ती सांसद हरीश द्विवेदी (Basti MP Harish Dwivedi) सहित चिंटुआ के ब्लॉक प्रमुख दुष्यंत विक्रम सिंह (Block Chief Dushyant Vikram Singh) ने 8 करोड़ से अधिक परियोजनाओं का लोकार्पण और शिलान्यास किया।

बस्ती जिले के सल्टौआ विकासखंड में सांसद हरीश द्विवेदी ने 8 करोड़ से अधिक परियोजनाओं का लोकार्पण और शिलान्यास किया। प्रदेश की पहली हाईटेक व्यवस्था इस ब्लॉक में होगी जिस की समीक्षा प्रत्येक माह करने के साथ ही प्रोजेक्टर द्वारा अच्छे कार्यों को क्षेत्र पंचायत और प्रधानों की बैठकों (Kshetra Panchayat and meetings of pradhans) में दिखाई जाएगी जिससे और भी ग्राम पंचायतों के प्रधान जागरूक हो और अच्छे गुणवत्तापूर्ण कार्यों को अपने गांव पंचायतों में करवा सकेंगे।

आठ करोड़ की लागत से बनाए गए परियोजनाओं का लोकार्पण

सांसद हरीश द्विवेदी ने ब्लाक परिसर में विभिन्न ग्रामपंचायतों में कराए गए कार्यो से सम्बंधित आठ करोड़ की लागत से बनाए गए परियोजनाओं व जीर्णोद्धार किए गये सभागार का लोकार्पण किया।लोकार्पण करते हुए सांसद ने सरकार की उपलब्धियो को गिनाते हुए कहा कि भाजपा सरकार सबका साथ सबका विकास के क्रम में बिना भेद भाव के आवास योजना , शौचालय , सड़क , नाली , पेंशन सहित जनकल्याणकारी लाभ सभी को दे रही है। सभी ग्राम प्रधान व बीडीसी योजनाओं के क्रियान्वयन के लिए सहयोग कर गांव के विकास में सहयोग करें।


सरकार ग्रामपंचायतों के विकास के लिए ग्राम स्तर पर ग्रामीण योजनाओं से सम्बंधित जानकारी ले सके इसके लिए सचिवालय का निर्माण कराया है। सचिवालय पर तैनात सचिव जनता का सहयोग कर योजना का लाभ दिलाए। भाजपा के राष्ट्रीय मंत्री व हरीश द्विवेदी ने कहा ब्लाक मुख्यालय पर हाईटेक सभागार बनवाकर प्रमुख प्रतिनिधि दुष्यंत विक्रम सिंह ब्लाक को जनपद के प्रथम पटल पर किया है।

कम समय में ब्लाक का चतुर्दिक विकास हुआ है- दुष्यंत विक्रम सिंह

यहां से सीख लेकर सभी ग्रामपंचायत प्रतिनिधि भी ग्रामपंचायतों के विकास अपनी अग्रणी भूमिका निभा सकते हैं। भारत मोदी के नेतृत्व में 35 ए धारा 370, राममंदिर, काशी विश्वनाथ कारिडोर सहित 'रुस-यूक्रेन युद्ध' (Russia Ukraine war) के समय तीन बार युद्ध विराम करवाकर 25 हजार लोगों को देश वापसी कराया गया। वहीं प्रमुख प्रतिनिधि दुष्यंत विक्रम सिंह ने आए हुए अतिथियों का स्वागत करते हुए कहा सभी के सहयोग के बदौलत ब्लाक के विकास के लिए निरंतर प्रयास से कम समय में ब्लाक का चतुर्दिक विकास हुआ है। जो अब दिखाई पड़ रहा है।

मौजूद रहे

इस अवसर पर प्रधान संगठन के राष्ट्रीय प्रवक्ता अमित सिंह, अरविंद पाल, जिला पंचायत सदस्य बिद्यामणि सिंह, राम नेवास गिरी, चंद्रभान गुप्ता, बीडीओ राजेंद्र यादव , एडीओ पंचायत शिवकुमार लाल श्रीवास्तव, अरुणेश पाल, मगन शुक्ल, पप्पू सिंह, शिवानंद पांडेय, श्रीराम पांडेय, राजेश पांडेय, सुशील त्रिपाठी, रिंकू, संतोष चौधरी, चंद्रशेखर चौधरी, लल्लन, अभय शुक्ल, दिनेश दूबे, कृष्ण चंद्र पांडेय, अनिल कुमार, संजय यादव मौजूद रहे।



\
Shashi kant gautam

Shashi kant gautam

Next Story