×

Basti चिंटुआ ब्लॉक हुआ हाईटेक, डिजिटल होंगी समीक्षा बैठकें, M.P. Harish Dwedi, Dushyant vikram Singh

प्रदेश की पहली हाईटेक व्यवस्था इस ब्लॉक में होगी जिस की समीक्षा प्रत्येक माह करने के साथ ही प्रोजेक्टर द्वारा अच्छे कार्यों को क्षेत्र पंचायत और प्रधानों की बैठकों में दिखाई जाएगी

Amril Lal
Report Amril LalPublished By Ramkrishna Vajpei
Published on: 19 May 2022 7:27 PM IST
X

Basti Chintua Block भाजपा के राष्ट्रीय मंत्री व बस्ती सांसद हरीश द्विवेदी व चिंटुआ के ब्लॉक प्रमुख दुष्यंत विक्रम सिंह ने बस्ती जिले के सल्टौआ विकासखंड में आज 8 करोड़ से अधिक की परियोजनाओं का लोकार्पण और शिलान्यास कियाl इस मौके पर भाजपा के राष्ट्रीय मंत्री व हरीश द्विवेदी ने कहा ब्लाक मुख्यालय पर हाईटेक सभागार बनवाकर प्रमुख प्रतिनिधि दुष्यंत विक्रम सिंह ब्लाक ने जनपद को प्रथम पटल पर किया है। यहां से सीख लेकर सभी ग्रामपंचायत प्रतिनिधि भी ग्रामपंचायतों के विकास अपनी अग्रणी भूमिका निभा सकते हैं। प्रदेश की पहली हाईटेक व्यवस्था इस ब्लॉक में होगी जिस की समीक्षा प्रत्येक माह करने के साथ ही प्रोजेक्टर द्वारा अच्छे कार्यों को क्षेत्र पंचायत और प्रधानों की बैठकों में दिखाई जाएगी जिससे और भी ग्राम पंचायतों के प्रधान जागरूक हो और अच्छे गुणवत्तापूर्ण कार्यों को अपने गांव पंचायतों में करवा सकेंगेl

प्रमुख प्रतिनिधि दुष्यंत विक्रम सिंह ने आए हुए अतिथियों का स्वागत करते हुए कहा सभी के सहयोग के बदौलत ब्लाक के विकास के लिए निरंतर प्रयास से कम समय में ब्लाक का चतुर्दिक विकास हुआ है। जो अब दिखाई पड़ रहा है।

Ramkrishna Vajpei

Ramkrishna Vajpei

Next Story