×

संकट में बस्ती के किसान, विधायक संजय जायसवाल ने मदद के लिए उठाई आवाज

किसानों द्वारा ऑन लाइन आवेदन करने के बाद भी सत्यापन के अभाव में गेहूं की फसल सरकारी केंद्रों पर नहीं बेच...

Amril Lal
Report Amril Lal
Published on: 16 April 2021 12:25 PM IST
बस्ती: किसानों की नहीं कम हो रही समस्या, सरकार से कर रहे ये मांग
X

Farmer (PC: social media)

बस्ती:किसानों द्वारा ऑन लाइन आवेदन करने के बाद भी सत्यापन के अभाव में गेहूं की फसल सरकारी केंद्रों पर नहीं बेच पा रहे हैं किसान। जिससे किसानों का गेहूं की फसल ना बिकने से काफी समस्याएं आ रही हैं क्योंकि किसानों के घर पर शादी व्यास का समय चल रहा है जिसे पैसों की जरूरत किसानों को है।


MLA Sanjay Jaiswal (PC: social media)



इस सम्बन्ध में रूधौली विधायक संजय प्रताप जायसवाल ने जिलाधिकारी को पत्र भेजकर गेहूं खरीद शीघ्र सुनिश्चित कराये जाने की मांग किया है। डीएम को भेजे पत्र में विधायक संजय प्रताप ने कहा है कि रूधौली विधानसभा क्षेत्र के अनेक गेहूं किसानों ने उन्हें बताया है कि शासन के निर्देशानुसार ऑन लाइन आवेदन करने के बाद भी सत्यापन के अभाव में वे फसल नहीं बेच पा रहे हैं। सरकारी नियमों के अनुसार 100 क्विंटल तक के काश्तकारों का सत्यापन तहसील स्तर पर एवं उसके ऊपर के फसल विक्री हेतु सत्यापन जनपद स्तर पर अपर जिलाधिकारी करते हैं।


Basti (letter)



क्रय केन्द्रों पर समय से टोकन भी नहीं मिल पा रहा है

पिछले 15 दिनों से सत्यापन हेतु पत्रावलियां अपर जिलाधिकारी के यहां विचाराधीन है। सत्यापन न होने से क्रय केन्द्रों पर समय से टोकन भी नहीं मिल पाता। गेहूं विक्री के लिये किसानों को परेशान होना पड़ रहा है। तत्काल किसानों की समस्या के निदान करने की मांग की है जिससे किसानों से खरीद शीघ्र सुनिश्चित कराया जाय।

Roshni Khan

Roshni Khan

Next Story