×

Basti: राजस्व निरीक्षक को घूस लेते पकड़ा, पीड़िता ने की थी एंटी करप्शन टीम में शिकायत

Basti: एंटी करप्शन टीम ने राजस्व निरीक्षक घनश्याम वर्मा को घूस लेते रंगे हाथ पकड़ा। राजस्व निरीक्षक घनश्याम वर्मा राजस्व निरीक्षक द्वारा पीड़िता से दबाव बनाया गया कि 15000 रूपये की रिश्वत ली गई।

Amril Lal
Report Amril Lal
Published on: 17 Jun 2022 9:33 PM IST
Basti news in hindi
X

Basti: राजस्व निरीक्षक को घूस लेते पकड़ा। (Social Media)

Basti: योगी सरकार (Yogi Government) पूरे प्रदेश में बार-बार अधिकारियों को निर्देश दे रहे हैं कि भ्रष्टाचार करने वाले अधिकारियों पर जिले के अधिकारी कार्रवाई करें, लेकिन बस्ती जिले में भ्रष्टाचार अधिकारियों पर कार्रवाई करने में जिला प्रशासन कराता है। जिले के हरैया तहसील भ्रष्टाचार के मामले में अक्सर मीडिया की सुर्खियों में छाया रहता है, आए दिन हरैया तहसील में लेखपाल और कानूनगो का घूस लेने का वीडियो वायरल होता रहता है, लेकिन हरैया तहसील के एक अधिकारी के दबाव में लेखपालों और कानूनों पर कार्रवाई जिला प्रशासन नहीं कर पाता।

राजस्व निरीक्षक को घूस लेते पकड़ा

जानकारी के मुताबिक आज देर शाम गोरखपुर से आई एंटी करप्शन टीम (Anti Corruption Team) ने राजस्व निरीक्षक घनश्याम वर्मा (Revenue Inspector Ghanshyam Verma) को घूस लेते रंगे हाथ पकड़ा। हरैया तहसील 9Haraiya Tehsil) के गांव खेमापुर के रहने वाले रेखा श्रीवास्तव धारा 24 उप जिलाधिकारी न्यायालय से जमीन की पैमाइश कराने के लिए आदेश करवाया था, जिसको लेकर पीड़िता ने अपने जमीन को पैमाइश कराने के लिए काफी दिनों से दौड़ रही थी। राजस्व निरीक्षक घनश्याम वर्मा राजस्व निरीक्षक द्वारा पीड़िता से दबाव बनाया गया कि 15000 रूपये की रिश्वत ली गई। क्योंकि उच्च अधिकारियों को मुझे पैसा भिजवा ना पड़ता है।

पीड़िता ने की थी एंटी करप्शन विभाग में शिकायत

पीड़िता दौड़ते दौड़ते परेशान हो गई, लेकिन बिना पैसा लिए राजस्व निरीक्षक घनश्याम वर्मा जमीन की पैमाइश करने न्यायालय के आदेश के बावजूद भी नहीं जा रहे थे। मजबूर होकर पीड़िता ने एंटी करप्शन विभाग लखनऊ और गोरखपुर से संपर्क किया जिससे आज गोरखपुर की टीम हरैया तहसील में पहुंची और देर शाम राजस्व निरीक्षक घनश्याम वर्मा को 10000 रुपये नकद घूस लेते पकड़ा हुए। वहीं, एंटी करप्शन विभाग ने राजस्व निरीक्षक घनश्याम वर्मा को गिरफ्तार कर कप्तानगंज पुलिस को सौंप दिया है, इस संबंध में थाना अध्यक्ष कप्तानगंज से बात हुई तो उन्होंने कहा मुकदमा लिखा जा रहा है।

सूत्रों की माने तो हरैया तहसील भ्रष्टाचार में पूरी तरह लिप्त है आए दिन हरैय तहसील की जनता खेतों की पैमाइश और वरासत के लिए दौड़ते दौड़ते परेशान हैं लेकिन सुविधा शुल्क तहसील के लेखपाल कानूनगो को ना मिलने के कारण दौड़ हैं उनका वरासत तक नहीं हो रहा है ,ऐसे में कहीं ना कहीं योगी सरकार पर जनता सवाल उठा रही है।

जिला अधिकारी बस्ती ने नहीं हो पाई बात

वहीं, इस संबंध में जिला अधिकारी बस्ती प्रियंका निरंजन (District Officer Basti Priyanka Niranjan) के सरकारी मोबाइल नंबर पर बात करने का प्रयास किया गया तो उन्होंने मोबाइल अपना रिसीव नहीं की।



Deepak Kumar

Deepak Kumar

Next Story