TRENDING TAGS :

Aaj Ka Rashifal

Basti: गड्ढों में तब्दील हुआ दुबौला-पचपेड़वा मार्ग, राहगीरों की मुसीबत बढ़ी

Basti: जिले के कप्तानगंज विधानसभा में दुबौला से पचपेड़वा मार्ग पूरी तरह गड्ढे में तब्दील हो गया है, आए दिन इस सड़क पर दुर्घटनाएं हो रही है।

Amril Lal
Report Amril LalPublished By Deepak Kumar
Published on: 6 April 2022 5:54 PM IST
Basti news in hindi
X

गड्ढों में तब्दील हुआ दुबौला से पचपेड़वा मार्ग।

Basti: जिले के कप्तानगंज विधानसभा (Kaptanganj Assembly) में दुबौला से पचपेड़वा मार्ग पूरी तरह गड्ढे में तब्दील हो गया है, आए दिन इस सड़क पर दुर्घटनाएं होती रहती है। इस सड़क से लोग जिलेबी गंज बाजार होते हुए पचपेड़वा बभनान मार्ग होते हुए गोंडा जिले में जाते हैं।

गड्ढों में तब्दील हुआ दुबौला से पचपेड़वा मार्ग

दुबौला से पचपेड़वा मार्ग जाने वाली सड़क काफी पुरानी सड़क बनी हुई है। पूरी तरह या सड़क गड्ढे में तब्दील हो गया है लेकिन वही ठेकेदारों की लापरवाही के कारण सड़क के दोनों पटरियों पर गिट्टीयां और डंपिंग कर दिया गया है। इस रोड पर अक्सर मोटरसाइकिल साइकिल सवार या पैदल जाने वाले यात्रियों का दुर्घटना हो जाता है। क्योंकि सड़क बहुत पतली है, कई बार दुर्घटना हो जाने के बाद घटनास्थल पर ही कई मोटरसाइकिल चालक की जान भी चली गई है। सड़क के दोनों पटरियों पर दुबैला चौराहे से लेकर जलेबी गंज चौराहे से पहले तक लगभग 5 किलोमीटर दोनों तरफ गिटीया ठेकेदार द्वारा डंप कर दिए गए हैं, जिसे काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है।


यात्रियों को करना पड़ रहा दिक्कतों का सामना

वहीं, ग्रामीणों ने सीधा आरोप लगाया कि लगभग 10 सालों से यह सड़क टूट गई है। लेकिन ना तो कोई जनप्रतिनिधि ना ही अधिकारी इस सड़क को बनवा रहे हैं। इस समय इस सड़क की बुरी स्थित है। सड़क के दोनों तरफ गिट्टी रख देने के कारण दुर्घटनाएं काफी हो रही है। आए दिन 2 से 4 दुर्घटनाएं इस रोड पर हो रहे हैं। यात्रियों को आने जाने में दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है।

वहीं, जब इस संबंध में कप्तानगंज विधानसभा (Kaptanganj Assembly) के सपा विधायक अतुल चौधरी (SP MLA Atul Chaudhary) से बात करने का प्रयास किया गया तो उनके प्रतिनिधि ने फोन उठाया और उसके बाद कहा विधायक कुछ विशेष बात कर रहे हैं कहीं बैठे हैं, अभी खाली हो कर हम बात कर आते हैं। बड़ी देर इंतजार करने के बाद विधायक ना तो बात किए ना ही दोबारा फोन उठाएं।


डीएम ने दिए अधिकारियों को कड़े निर्देश

वहीं, इस संबंध में बस्ती जिले के जिला अधिकारी सौम्या अग्रवाल (District Magistrate Soumya Agarwal) ने मामले को गंभीरता से लेते हुए अधिकारियों को कड़े निर्देश दिए। साथ ही यह निर्देश जारी किया गया तत्काल सड़क के पटरियों पर दोनों तरफ जो गिटीया तत्काल हटाया जाए और सड़क निर्माण तत्काल चालू किया जाए। अन्यथा ठेकेदार और अधिकारियों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जाएगी। वहीं, जिला अधिकारी (District Magistrate Soumya Agarwal) बस्ती सौम्या अग्रवाल ने यह भी बताया कि विधानसभा चुनाव के बाद इस सड़क का टेंडर हुआ है और तत्काल सड़क बनाने के लिए निर्देशित कर दिया गया।

देश और दुनिया की खबरों को तेजी से जानने के लिए बने रहें न्यूजट्रैक के साथ। हमें फेसबुक पर फॉलो करने के लिए @newstrack और ट्विटर पर फॉलो करने के लिए @newstrackmedia पर क्लिक करें।



\
Deepak Kumar

Deepak Kumar

Next Story