TRENDING TAGS :

Aaj Ka Rashifal

Basti News:लालदेव हत्याकांड में 24 घण्टे के भीतर पकड़ा गया आरोपी, प्रेम प्रसंग हत्या का वजह

Basti News: बस्ती पुलिस ने लालदेव हत्याकांड में बड़ा खुलासा किया है। अभियुक्त अंकलेश वर्मा ने बताया कि, मेरे प्रेम प्रसंग को लेकर मृतक लालदेव हमेशा मुझे ताना मारते थे, हल्ला करते थे, इसीलिए गला रेत कर हत्या दिया।

Amril Lal
Written By Amril LalPublished By Bishwajeet Kumar
Published on: 5 March 2022 6:36 PM IST
Basti Laldev murder case
X

बस्ती लालदेव हत्याकांड (प्रतीकात्मक तस्वीर)

बस्ती। जिले के सोना थाना क्षेत्र में 4 मार्च को सुबह झीगउवा पुरवा गांव के बाहर सुभाष वर्मा के खेत के पास चकरोड के बगल गेहूं के खेत में लालदेव की हत्या कर लाश पड़ी थी। लाश देखने से पता चल रहा था की धारदार हथियार से गला रेत कर हत्या की गई है। ग्रामीणों ने पुलिस को सूचना दी, मौके पर पुलिस ने पहुंच कर लाश को कब्जे में लेकर पीएम के लिए भेज दिया गया और सोना थाने में मृतक की पत्नी से तहरीर लेकर अज्ञात लोगों के खिलाफ मुकदमा अपराध संख्या 41 / 2022 धारा 302 आईपीसी पंजीकृत कर लिया गया। वहीं मृतक की मोबाइल सर्विलांस पर लगाया गया तो पता चला कि गांव के अंकलेश वर्मा ने मृतक से लास्ट में बात की थी।

हत्याकांड का हुआ खुलासा

आज बस्ती जिले के अपर पुलिस अधीक्षक दीपेंद्र नाथ चौधरी ने लालदेव हत्याकांड का खुलासा करते हुए कहा कि, हत्या करने का मुख्य कारण प्रेम प्रसंग हो हल्ला करना गांव में सबको बताना। क्योंकि आरोपी का गांव में एक लड़की के साथ संबंध था। यह बात लालदेव मृतक जान रहे थे और पूरे गांव में हल्ला कर रहे थे। यह बात आरोपी अनकलेश वर्मा को अच्छी नहीं लगी जिसको लेकर लालदेव की गला रेत कर हत्या कर दी। पुलिस ने घटना में प्रयुक्त चाकू और दो मोबाइल बरामद किए हैं।

वहीं सोना पुलिस और एंटी नारकोटिक्स वह सर्विलांस की संयुक्त टीम द्वारा मुखबिर की सूचना पर भानपुर से रुदौली जाने वाले चौराहे पर पुलिस ने अंकलेश वर्मा को गिरफ्तार किया। पुलिस ने जब अभियुक्त से पूछताछ की तो अभियुक्त ने बताया कि मृतक लालदेव द्वारा मेरे प्रेम संबंध को लेकर हमेशा मुझे ताना मारते थे, इस बात से मैं मुझे बहुत कष्ट था और मैं परेशान था। मैंने लाल देव को मारने का षड्यंत्र रचा। मैंने दिनांक 2 मार्च को लालदेव को शराब पिलाने के लिए बुलाया और दो सीशी शराब दिया, जिसमें से 1 सीसी शराब पीकर दूसरा लेकर चला गया।

पुनः 3 मार्च को शराब के लिए शाम करीब 7:00 बजे बुलाया तथा और कहा कि तीन चार पेटी शराब की आ रही है हम लोग उसको लेकर ब्लैक में बेच देंगे कुछ पैसा आप कमा लोगे और कुछ पैसा मैं कमा लूंगा लेकिन लालदेव से आरोपी अंकलेश ने कहा कि जब मेरे पास पहुंचना तो आंख में पट्टी बांध लेना, नहीं तो सेल्समैन हम लोगों को शराब नहीं देगा, जब लालदेव शराब लेने पहुंचे तुरंत अंकलेश ने उनके आंख में पट्टी बांध दिए, और धारदार हथियार से गले पर वार कर दिए, जिससे घटनास्थल पर ही लालदेव की मृत हो गई। आरोपी मृतक की मोबाइल और अपनी मोबाइल लेकर फरार हो गया था, पुलिस ने 24 घंटे के अंदर घटना का खुलासा किया आरोपी को गिरफ्तार कर जेल भेजा।



\
Bishwajeet Kumar

Bishwajeet Kumar

Next Story