×

TRENDING TAGS :

Aaj Ka Rashifal

Basti: बिना मान्यता प्राप्त विद्यालयों पर होगी सख्त कार्रवाई, डीएम ने दिए निर्देश

Unrecognized Schools In Basti: डीएम बस्ती सौम्या अग्रवाल ने बिना मान्यता के चल रहे विद्यालयों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई करने का निर्देश जारी कर दिए हैं।

Amril Lal
Report Amril LalPublished By Shreya
Published on: 27 April 2022 5:49 PM IST (Updated on: 27 April 2022 6:37 PM IST)
Basti: बिना मान्यता प्राप्त विद्यालयों पर होगी सख्त कार्रवाई, डीएम ने दिए कार्रवाई के निर्देश
X

(फोटो- न्यूजट्रैक)

Basti News Today: उत्तर प्रदेश के बस्ती जिले (Basti) में अब शिक्षा माफियाओं (Education Mafia) की खैर नहीं है। बिना मान्यता प्राप्त विद्यालयों (Unrecognized Schools In Basti) पर जिला प्रशासन का डंडा चलने लगा है। दरअसल, बस्ती जिले की जिला अधिकारी सौम्या अग्रवाल (DM Saumya Agarwal) इस समय पूरी तरह अपने एक्शन मोड में दिख रही हैं। आए दिन जनपद में कुछ नया कर रही हैं। डीएम बस्ती सौम्या अग्रवाल ने बिना मान्यता के चल रहे विद्यालयों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई करने का निर्देश जारी कर दिए हैं। जिन विद्यालयों को मान्यता प्राप्त नहीं है, उन विद्यालय के प्रबंधकों के खिलाफ एफआईआर दर्ज होगा।

बता दें कि जिले में बिना मान्यता प्राप्त प्राइवेट विद्यालय 249 विद्यालय हैं। इन विद्यालयों को आज तक मान्यता प्राप्त नहीं है, इन्हें फर्जी तरीके से चलाए जा रहा। इसकी जांच जिलाधिकारी के निर्देश पर बेसिक शिक्षा विभाग द्वारा कराई गई, जिसमें पाया गया 249 विद्यालय बस्ती जनपद में बिना मान्यता प्राप्त हैं। ऐसे में इन विद्यालय प्रबंधकों द्वारा बच्चों के भविष्य के साथ खिलवाड़ किया जा रहा है। सबसे बड़ा सवाल यह है की बिना मानता प्राप्त चलाए जा रहे विद्यालयों पर अभी तक क्यों कार्यवाही नहीं हुई या कहीं ना कहीं बेसिक शिक्षा विभाग के अधिकारियों और कर्मचारियों की मिलीभगत के कारण इन विद्यालयों के प्रबंधकों से सांठगांठ थी।

स्कूल बंद कराने का नोटिस जारी

बस्ती जनपद में बहादुरपुर ब्लाक में 16 विद्यालय बिना मान्यता के चल रहे हैं। रुधौली ब्लाक में 5 बनकटी ब्लाक में 25, गौर ब्लॉक में 23, कप्तानगंज में 18, साहुघाट ब्लॉक व रुधौली मे 15 रामनगर में 10 दुबौलिया में 6, कुदरा ब्लॉक में 4 बस्ती सदर एवं विक्रमजोत ब्लॉक में दो-दो कन्वेंट स्कूल बंद कराने का नोटिस जारी कर दी गई है।

वहीं, आज जिला अधिकारी बस्ती सौम्या अग्रवाल ने बताया कि बस्ती जिले में 249 विद्यालय बिना मान्यता प्राप्त चल रहे हैं, उन लोगों को नोटिस जारी कर दिया गया है। अगर यह अपने विद्यालयों का मानता प्राप्त नहीं करवाए तो इन विद्यालयों के खिलाफ एफआईआर दर्ज कर कड़ी कार्रवाई की जाएगी।

दोस्तों देश और दुनिया की खबरों को तेजी से जानने के लिए बने रहें न्यूजट्रैक के साथ। हमें फेसबुक पर फॉलो करने के लिए @newstrack और ट्विटर पर फॉलो करने के लिए @newstrackmedia पर क्लिक करें।



\
Shreya

Shreya

Next Story