×

Basti News Today: खंड शिक्षा अधिकारी कूदरहा की गुंडई सामने आई, चंदा ना देने पर अध्यापकों पर भड़के

Bast News Today: बस्ती जिले के कुदरहा विकासखंड के खंड के खंड शिक्षा अधिकारी धीरज त्रिपाठी का सोशल मीडिया पर वीडियो वायरल हो रहा है।

Amril Lal
Report Amril Lal
Published on: 1 Nov 2022 11:28 PM IST
Basti News Today: खंड शिक्षा अधिकारी कूदरहा की गुंडई सामने आई, चंदा ना देने पर अध्यापकों पर भड़के
X

Bast News Today: बस्ती जिले में शिक्षा विभाग अक्सर चर्चे में अपने कारनामों को लेकर सुर्खियों में रहता है, वहीं, बस्ती जिले के कुदरहा विकासखंड के खंड के खंड शिक्षा अधिकारी धीरज त्रिपाठी (Block Education Officer Dheeraj Tripathi) का सोशल मीडिया पर वीडियो वायरल हो रहा है, जिसमें खंड शिक्षा अधिकारी कुदरा धीरेंद्र त्रिपाठी द्वारा अध्यापकों को भड़काया जा रहा है अपशब्द कहा जा रहा है।

शिक्षक ने खंड शिक्षा अधिकारी पर लगाए गंभीर आरोप

वहीं, इस संबंध में शिक्षक नेता उदय शंकर शुक्ला के मोबाइल नंबर पर बात की गई तो उन्होंने खंड शिक्षा अधिकारी पर गंभीर आरोप लगाते हुए कहा कि खेल प्रतियोगिता के लिए स्कूलों पर चंदा लगाया गया था, चंदा न देने वाले अध्यापकों को बुलाकर बीआरसी पर उनको डांट रहे थे और अपशब्द भी कह रहे थे। बच्चों के लिए खेल प्रतियोगिता का आयोजन करने के लिए अध्यापक कहां से चंदा दें, उसको तो अतिरिक्त कोई फंड नहीं मिलता।

''खंड शिक्षा अधिकारी पर कार्रवाई न होने पर करेंगे आंदोलन''

शिक्षक नेता उदय शंकर शुक्ला ने कहा अगर खंड शिक्षा अधिकारी धीरेंद्र त्रिपाठी के खिलाफ कार्रवाई नहीं हुई तो हम लोग आंदोलन करेंगे, खंड शिक्षा अधिकारी कुदरहा द्वारा बार-बार अध्यापकों को उत्पीड़न किया जाता है और उनसे पैसा वसूला जाता है।

यह पुराना मामला है: जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी

इस संबंध में जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी इंद्र कुमार प्रजापति ने कहा कि यह पुराना मामला है कुदरहा ब्लॉक का है और इसकी शिकायत हुई थी शिकायती प्रार्थना पत्र पर हमने 3 सदस्य टीम लगाकर जांच कराई जा रही है जांच रिपोर्ट आने पर दोषियों के विरुद्ध कार्रवाई की जाएगी। यह वीडियो जो वायरल अब हो रहा है यह वीडियो पुराना है। वही इस संबंध में खंड शिक्षा अधिकारी धीरेंद्र त्रिपाठी के मोबाइल नंबर पर फोन किया गया बात करने के लिए तो उन्होंने अपना नहीं उठाया।



Deepak Kumar

Deepak Kumar

Next Story