TRENDING TAGS :
Basti Police: पुलिस को मिली बड़ी कामयाबी, अवैध असलहा बनाने की फैक्ट्री का भंडाफोड़, 8 आरोपी गिरफ्तार
Basti Police: बस्ती पुलिस को बड़ी सफलता मिली है, जब उन्होंने अवैध असलहा बनाने की फैक्ट्री का भंडाफोड़ किया। पुलिस ने 8 आरोपियों को गिरफ्तार किया और उनके पास से 10 अवैध असलहे, 10 जिंदा कारतूस और असलहा बनाने के उपकरण बरामद किए।
Basti Police: बस्ती पुलिस को बड़ी सफलता मिली है, जब उन्होंने अवैध असलहा बनाने की एक फैक्ट्री का भंडाफोड़ किया और इस मामले में आठ आरोपियों को गिरफ्तार किया। पुलिस ने मौके से भारी मात्रा में असलहा बनाने के उपकरण, 10 अवैध असलहे और 10 जिंदा कारतूस भी बरामद किए हैं।
यह कार्रवाई बस्ती जिले के कलवारी थाना क्षेत्र के मूंडियार गांव के पास की गई, जहां पुलिस ने एस.ओ.जी. टीम और सर्बिलास टीम के साथ संयुक्त रूप से छापेमारी की। पुलिस को मुखबिर से सूचना मिली थी, जिसके बाद इस अवैध कारोबार का पर्दाफाश हुआ। गिरफ्तार आरोपियों में मनजीत विश्वकर्मा, संजीव विश्वकर्मा, शिवा पटवा, निखिल चौधरी, राशिद खान, करण जायसवाल, रहमान अली और विशाल कुमार शामिल हैं, जो सभी बस्ती जिले के निवासी हैं।
अपर पुलिस अधीक्षक ओमप्रकाश सिंह ने कहा कि यह अवैध असलहा बनाने के गिरोह की जांच की जा रही है, और यह पता लगाया जा रहा है कि इन हथियारों को कहां बेचा गया। दोषियों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जाएगी। पुलिस अधीक्षक बस्ती के आदेश पर आरोपियों के पकड़े जाने पर पुलिस टीम को ₹25,000 का इनाम देने की घोषणा की गई है।