×

Basti: न्याय के लिए दर-दर भटक रही दहेज़ पीड़िता, बोली- ससुराल वाले आपराधिक किस्म के, कर सकते हैं हत्या

Basti News: पीड़ित महिला का आरोप है कि, 'कोतवाली पुलिस अपराधियों के दबाव में काम कर रही है। पुलिस ने महिला द्वारा दर्ज कराए मामले में आरोपियों से पैसे लेकर धाराओं को कमजोर कर दिया है।'

Amril Lal
Report Amril Lal
Published on: 2 Dec 2023 5:37 PM IST (Updated on: 2 Dec 2023 5:41 PM IST)
X

पीड़िता प्रतिभा सिंह (Social Media) 

Basti News: बस्ती जिले में महिलाओं के खिलाफ अपराध की घटनाएं लगातार बढ़ रही है। पुलिस महिला अपराधों के खिलाफ कार्यवाही में तत्परता दिखाने में बचती नजर आ। महिला मजिस्ट्रेट के साथ नायब तहसीलदार के रेप की कोशिश का मामला अभी शांत भी नहीं हुआ था कि एक और पीड़िता की दर्दभरी दास्तां सामने आई है। ये मामला बस्ती जिले के कोतवाली थाना क्षेत्र का है। मड़वा नगर निवासी पीड़ित महिला प्रतिभा सिंह के साथ दजेह उत्पीड़न का मामला सामने आया है।

बड़े वन थाना कोतवाली निवासी पीड़ित महिला का कहना है कि उसे दहेज के लिए पति, देवर, ससुर और सास प्रताड़ित करते थे। इसी बाबत उसने कोतवाली में एफआईआर दर्ज कराया। लेकिन, अभी तक कोतवाली पुलिस आरोपियों को न तो गिरफ्तारी कर पाई है और न ही कोई कार्रवाई की।

पीड़िता ने SP-DM से भी लगाई गुहार

पीड़ित महिला का आरोप है कि, 'कोतवाली पुलिस अपराधियों के दबाव में काम कर रही है। पुलिस ने महिला द्वारा दर्ज कराए मामले में आरोपियों से पैसे लेकर धाराओं को कमजोर कर दिया है। पीड़िता ने बताया कि, इसकी शिकायत बस्ती पुलिस अधीक्षक सहित जिला अधिकारी बस्ती से की गई है।'

ससुराल वाले आपराधिक किस्म के, कर सकते हैं हत्या

महिला का ये भी आरोप है कि, 'मेरे पति और देवर आपराधिक किस्म के व्यक्ति हैं। वो कभी भी मेरी हत्या कर सकते हैं। बार-बार मुझे धमकियां मिल रही हैं। इस वजह से हम घर में कैद रहने को मजबूर हैं। इस मामले के संबंध में अपर पुलिस अधीक्षक बस्ती दीपेन चौधरी से बात की गई तो उन्होंने कहा, 'मामला संज्ञान में है। कार्रवाई की जा रही है। लेकिन, वो कैमरे पर कुछ भी बोलने से बचते रहे।'

पुलिस नहीं कर रही कोई कार्यवाही

पीड़ित महिला ने यह भी आरोप लगाया गया कि, 'मेरे पति सहित मेरे देवर के खिलाफ कई आपराधिक मुकदमे दर्ज हैं। कोतवाली पुरानी बस्ती थाने में हत्या, हत्या का प्रयास, गैंगस्टर, गुंडा एक्ट सहित अन्य धाराओं में मुकदमा दर्ज है। कोतवाली पुलिस द्वारा मेरे बार-बार प्रार्थना पत्र देने के बावजूद भी कोई कार्रवाई नहीं हो रही है। मेरी कभी भी मेरे पति, देवर, सास-ससुर मिलकर हत्या कर सकते हैं। बावजूद कोतवाली पुलिस अभी तक कोई कार्रवाई नहीं कर रही। वहीं, यूपी सीएम योगी आदित्यनाथ जहां महिला सशक्तिकरण सहित अन्य योजनाओं का लाभ जन-जन तक पहुंचा रहे हैं, जिससे जनता को न्याय मिले।'

आखिर कब मिलेगा न्याय?

पुलिस विभाग के अधिकारियों की लापरवाही की वजह से एक दहेज़ पीड़िता को न्याय नहीं मिल पा रहा। अब सबसे बड़ा सवाल ये है कि पीड़ित महिला को कब न्याय मिलेगा? कब आरोपियों पर कार्रवाई होगी? यह खुद में सवाल खड़े कर रहा।'



aman

aman

Content Writer

अमन कुमार - बिहार से हूं। दिल्ली में पत्रकारिता की पढ़ाई और आकशवाणी से शुरू हुआ सफर जारी है। राजनीति, अर्थव्यवस्था और कोर्ट की ख़बरों में बेहद रुचि। दिल्ली के रास्ते लखनऊ में कदम आज भी बढ़ रहे। बिहार, यूपी, दिल्ली, हरियाणा सहित कई राज्यों के लिए डेस्क का अनुभव। प्रिंट, रेडियो, इलेक्ट्रॉनिक और डिजिटल मीडिया चारों प्लेटफॉर्म पर काम। फिल्म और फीचर लेखन के साथ फोटोग्राफी का शौक।

Next Story