TRENDING TAGS :
Basti News: पीएम आवास योजना में बड़ा घोटाला आया सामने, पिलर पर छत खड़ा करवाकर लिया पूरा पैसा
Basti News: सरकार के सख्त निर्देश होने के बाद भी अधिकारियों की लापरवाही के कारण गरीब जनता को प्रधानमंत्री आवास नहीं मिल पा रहा है। लेकिन जो सत्ता या राजनेताओं के करीबी हैं उन्हींको प्रधानमंत्री शहरी आवास योजना का लाभ मिल रहा है ।
पीएम आवास योजना में बड़ा घोटाला आया सामने (Photo- Social Media)
Basti News: उत्तर प्रदेश के बस्ती जिले में शहरी प्रधानमंत्री आवास कर्मचारियों की मिली भगत से आवास का पैसा का भुगतान हो जा रहा है लेकिन आवास नहीं बन रहे हैं। सरकारी अधिकारी मोदी-योगी के सपनों पर पानी फेर रहे हैं। जहां केंद्र और प्रदेश सरकार की तरफ से गरीबों को आवास देने के लिए अधिकारियों को कड़े निर्देश दिए गए हैं। लेकिन केंद्र और राज्य सरकार के सख्त निर्देश होने के बाद भी अधिकारियों की लापरवाही के कारण गरीब जनता को प्रधानमंत्री आवास नहीं मिल पा रहा है। लेकिन जो सत्ता या राजनेताओं के करीबी हैं उन्हींको प्रधानमंत्री शहरी आवास योजना का लाभ मिल रहा है ।
पैसा निकालकर भी आवास नहीं बनवाया
बता दें कि ताजा मामला बस्ती जिले में नगर पंचायत गनेशपुर का है जहां गनेशपुर बाजार के पुलिस चौकी के सामने पानी टंकी के पास प्रधानमंत्री शहरी आवास बना है।अधिकारियों की मिलीभगत के कारण लाभार्थी सारा पैसा निकालकर भी आवास नहीं बनवाया। पिलर पर खड़ाकर छत लगवाकर लिखवा दिया गया कि प्रधानमंत्री शहरी आवास योजना के तहत लाभांशी को आवास मिला है।
सबसे बड़ा सवाल यह है कि ऐसे व्यक्तियों को प्रधानमंत्री शहरी आवास योजना के तहत लाभान्वित करने के लिए क्यों किया जाता है । जिसके पास आवास और घर है इसके बावजूद भी अधिकारियों के मिली भगत के कारण आवास दे दिया जाता है । लाभार्थी आवास का पैसा निकालकर और अधिकारियों की मिलीभगत से बताकर प्रधानमंत्री आवास नहीं बनवाया है।
वहीं मोदी और योगी का सपना था कि हर परिवार को जो गरीब हैं, उनको छत मिले। लेकिन अधिकारियों और कर्मचारियों की मिली भगत के कारण आवास की जांच सही ढंग से होती तो अपात्र व्यक्तियों को आवास नहीं मिलता। कहीं ना कहीं क्षेत्रीय कर्मचारियों की लापरवाही के कारण ही ऐसा हो रहा।
वहीं इस मामले को गंभीरता से लेते हुए। जिला अधिकारी बस्ती रवीश गुप्ता ने कहा कि मामला संज्ञान में आया है, अधिकारियों को जांच के लिए तत्काल निर्देशित किया गया है, इसमें कौन-कौन दोषी हैं उनके खिलाफ कानूनी कार्रवाई की जाएगी ।