×

Basti: बीजेपी राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा-CM योगी कल बस्ती में, सांसद खेल महाकुंभ का करेंगे शुभारंभ

Basti: बीजेपी सांसद हरीश द्विवेदी ने बताया कि, 'बस्ती में आयोजित सांसद खेल महाकुंभ पूरे देश में प्रेरणा का स्रोत बन चुका है। प्रधानमंत्री मोदी की मंशा है कि देश के गांव, गरीब, किसान के बेटे-बेटियां अपने प्रतिभा का प्रदर्शन कर नाम रोशन करें।'

Amril Lal
Report Amril Lal
Published on: 19 Dec 2023 8:07 PM IST
khel mahakumbh in basti
X

बीजेपी राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा और CM योगी (Social Media)

JP Nadda Basti Visit: यूपी के बस्ती जिले के अमर शहीद सत्यवान सिंह स्टेडियम में होने वाले सांसद खेल महाकुंभ की तैयारियां पूरी हो चुकी है। सांसद खेल महाकुंभ का शुभारंभ बुधवार (20 दिसंबर) को भारतीय जनता पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा (JP Nadda) करेंगे। कार्यक्रम में मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ (CM Yogi Adityanath) के साथ भाजपा प्रदेश अध्यक्ष भूपेंद्र चौधरी भी मौजूद रहेंगे।

आपको बता दें, बस्ती में विगत वर्षों की भांति इस वर्ष भी भाजपा की ओर से 'सांसद खेल महाकुंभ' का आयोजन किया गया है। इससे पूर्व ब्लॉक स्तरीय आयोजन संपन्न हो चुका है। शहीद सत्यवान सिंह स्टेडियम (Shaheed Satyawan Singh Stadium) में आयोजित जिला स्तरीय सांसद खेल महाकुंभ में मुख्य अतिथि के रूप में बीजेपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा और विशिष्ट अतिथि के रूप में मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ कार्यक्रम का शुभारंभ करेंगे। अतिथियों के आगमन को लेकर पार्टी कार्यकर्ताओं ने तैयारियों को अंतिम रूप दिया है।

MP हरीश द्विवेदी- देश के लिए बना प्रेरणा स्रोत

बीजेपी सांसद हरीश द्विवेदी (BJP MP Harish Dwivedi) ने कार्यक्रम की जानकारी देते हुए मीडिया को बताया कि, 'बस्ती में आयोजित सांसद खेल महाकुंभ पूरे देश में प्रेरणा का स्रोत बन चुका है। खेलों को लेकर प्रधानमंत्री मोदी की मंशा है कि देश के गांव गरीब किसान के बेटे-बेटियां अपने प्रतिभा का प्रदर्शन कर राष्ट्रीय और अंतरराष्ट्रीय पटल पर अपने देश का नाम रोशन करें।'

29 दिसंबर को होगा समापन

सांसद हरीश द्विवेदी ने ये भी बताया कि, 'ब्लॉक स्तर पर खेल प्रतियोगिता का समापन हो चुका है। जिले स्तर पर कल सुबह 10:30 बजे सांसद खेल महाकुंभ का शुभारंभ बीजेपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा करेंगे। इस उद्घाटन कार्यक्रम में जिन विद्यार्थियों, कलाकारों का खिलाड़ियों ने विभिन्न प्रतियोगिताओं में प्रतिभा दिखाया है ,उन्हें आमंत्रित किया गया है। सांसद खेल महाकुंभ अगले 10 दिनों तक चलेगा। 29 दिसंबर को इसका समापन होगा। पुरस्कार वितरण भी होगा। उन्होंने कहा, हमारा हमारा लक्ष्य है कि बस्ती के खिलाड़ी, जिले के विद्यार्थी, बस्ती के हमारे कलाकार अपना नाम, बस्ती का नाम पूरे देश में रोशन करेंगे। इस लक्ष्य को लेकर हम आगे बढ़ रहे हैं।'

aman

aman

Content Writer

अमन कुमार - बिहार से हूं। दिल्ली में पत्रकारिता की पढ़ाई और आकशवाणी से शुरू हुआ सफर जारी है। राजनीति, अर्थव्यवस्था और कोर्ट की ख़बरों में बेहद रुचि। दिल्ली के रास्ते लखनऊ में कदम आज भी बढ़ रहे। बिहार, यूपी, दिल्ली, हरियाणा सहित कई राज्यों के लिए डेस्क का अनुभव। प्रिंट, रेडियो, इलेक्ट्रॉनिक और डिजिटल मीडिया चारों प्लेटफॉर्म पर काम। फिल्म और फीचर लेखन के साथ फोटोग्राफी का शौक।

Next Story