×

Basti News: सीएम योगी के आदेश पर भी दर्ज नहीं हो रहा मुकदमा, मां के हत्यारों को सजा के लिए भटक रहे चार मासूम

Basti News: अंजली ने बताया कि घटना 27 जनवरी 2024 की है, इसके बाद हम लोगों को मारपीट कर घर से बाहर निकाल दिया गया हम लोग अपने नाना के घर रहते हैं, हम लोग अपने घर जाते हैं तो मारपीट कर हम लोगों को वहां से खदेड़ दिया जाता है।

Amril Lal
Report Amril Lal
Published on: 19 Nov 2024 4:12 PM IST (Updated on: 19 Nov 2024 5:01 PM IST)
X

Basti News: दर दर की ठोकरें खाकर चार मासूम न्याय के लिए भटक रहे हैं। लेकिन न्याय मिलता नहीं दिख रहा है। पीड़ित भाइयों और बहनों के साथ मुख्यमंत्री के जनता दरबार भी गए। मुख्यमंत्री के आदेश के बावजूद मुकदमा दर्ज नहीं हो रहा है। जहां उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ अधिकारियों के तत्काल कार्रवाई के लिए निर्देश दिए हुए हैं लेकिन बस्ती जिले में उन्हीं के अधिकारी उन्हीं के आदेशों का पालन नहीं कर पा रहे हैं। जब कि मुख्यमंत्री लगातार पीड़ितों को न्याय दिलाने के लगातार आदेश देते रहते हैं।

ताजा मामला बस्ती जिले के थाना गौर क्षेत्र के हलवा बाजार का है, जहां 15 वर्षीय अंजली पुत्री चंद्रशेखर वर्मा ने आरोप लगाया कि मेरी मां की हत्या कर दी गई है लेकिन गौर पुलिस ने आज तक हत्या का मुकदमा नहीं दर्ज किया। मेरे पिता की मिली भगत और पिता के घर वाले मेरे चाचा चाची बाबा दादी और बूआ द्वारा मेरी मां की पिटाई कर हत्या कर दी गई और बिना हम लोगों को सूचना दिए मेरी मां की लाश को जला दिया गया।

अंजली ने बताया कि घटना 27 जनवरी 2024 की है, इसके बाद हम लोगों को मारपीट कर घर से बाहर निकाल दिया गया हम लोग अपने नाना के घर रहते हैं, हम लोग अपने घर जाते हैं तो मारपीट कर हम लोगों को वहां से खदेड़ दिया जाता है। घर में बंद कर भूखा रखा जाता है। एक मेरे भाई की तबीयत बहुत ज्यादा खराब है, जिसका इलाज चल रहा है। हम लोगों की कहीं सुनवाई नहीं हो पा रही है। मेरा एक भाई छोटा यहां आया नहीं है। तबीयत खराब है। नाना के घर पर है। जिसका इलाज हो रहा है। हम लोग थाना गौर से लेकर पुलिस अधीक्षक बस्ती व जिला अधिकारी बस्ती सहित जिले के आला अधिकारियों को लिखित प्रार्थना पत्र कार्रवाई के लिए दिये चुके हैं लेकिन आज तक कोई कार्रवाई नहीं हुई है।

पीड़ित पुत्री ने बताया, हमारे पिता, चंद्रशेखर वर्मा जो कि हर महीने ₹50000रुपये महीना कमाते हैं। ठेकेदारी करते हैं। सारा पैसा अपने पिताजी माताजी भाई बुआ को दे देते हैं। हम लोग इधर-उधर भटक रहे हैं कोई मदद करने वाला नही है, जिससे हम लोग अपने घरों में रह नही सके और अपने भाई-बहन को पढ़ायें कैसे। हम लोग अपने घर पर जाते हैं तो बुआ, चाचा, दादी, बाबा मिलकर कमरे में बंद कर मारते पीटते हैं, हम लोग का आज तक गौर थाने पर मुकदमा नहीं लिखा गया।

वह बताती है कि जब हम लोग मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के जनता दरबार गोरखपुर में पहुंचे तो मुख्यमंत्री ने बस्ती जिले के अधिकारियों को आदेश दिया कि कार्रवाई की जाए लेकिन आज हम लोगों को पुलिस अधीक्षक बस्ती गोपाल कृष्ण चौधरी बुलाए थे और हमारे पिताजी को भी बुलाए थे लेकिन सिर्फ मुझे आश्वासन दिया गया कि जांच कर कार्रवाई की जाएगी। हम लोगों को सिर्फ आश्वासन दिया गया की जांच कर कार्रवाई होगी। इस संबंध में पुलिस अधीक्षक बस्ती गोपाल कृष्ण चौधरी ने बताया कि मामला संज्ञान में है जांच की जा रही है कार्रवाई की जाएगी।



Shalini singh

Shalini singh

Next Story