×

Basti News: घुटनों के बल बैठकर दिव्यांग से मिले डिप्टी सीएम बृजेश पाठक, कार्यकर्ता सम्मेलन को किया संबोधित, देखें वीडियो

Basti News: बस्ती के सल्टवा ब्लॉक में आयोजित लाभार्थी सम्मेलन में डिप्टी सीएम बृजेश पाठक बतौर मुख्य अतिथि पहुंचे। उन्होंने योगी और मोदी सरकार के द्वारा संचालित जनकल्याणकारी योजनाओं से लाभान्वित हजारों लाभार्थियों को संबोधित किया।

Amril Lal
Published on: 8 Jun 2023 9:52 PM IST (Updated on: 8 Jun 2023 9:59 PM IST)

Basti News: मिशन 2024 के लिए बीजेपी फुल चुनावी मोड में आ गई है। लगातार कार्यकर्ता सम्मेलन से लेकर जनता के बीच बीजेपी के दिग्गज नेता पहुंच रहे हैं। सरकार के द्वारा गरीबों को दी जा रही योजनाओं के बारे में लोगों को बताया जा रहा है। इसी क्रम में बस्ती के सल्टवा ब्लॉक में आयोजित लाभार्थी सम्मेलन में डिप्टी सीएम बृजेश पाठक बतौर मुख्य अतिथि पहुंचे। उन्होंने योगी और मोदी सरकार के द्वारा संचालित जनकल्याणकारी योजनाओं से लाभान्वित हजारों लाभार्थियों को संबोधित किया। बताया कि कैसे बीजेपी सरकार उनके लिए काम कर रही है।

डिप्टी सीएम ने कहा- अखिलेश यादव पहले अपने गिरेबान में झांक लें

कार्यक्रम के बाद मीडिया से मुखातिब होते हुए लखनऊ गोली कांड के सवाल पर डिप्टी सीएम बृजेश पाठक ने कहा हम सभी आपराधिक घटनाओं को गंभीरता से लेते हैं। कल की घटना पर कड़ी कार्रवाई की जाएगी। साथ ही जो लोग घटना के पीछे हैं, उन पर भी कड़ी कार्रवाई की जाएगी। लखनऊ गोलीकांड पर सपा अध्यक्ष अखिलेश यादव के बयान पर बृजेश पाठक ने कहा कि अखिलेश पहले अपने गिरेबान में झांक लें। 2017 से पहले सपा ने यूपी को अपराधियों का चारागाह बना कर छोड़ा था। सौ-सौ चूहे खाकर बिल्ली चली हज, वाली कहावत को अखिलेश यादव चरितार्थ ना करें और हमारी सरकार पर उंगली ना उठाएं।

बीजेपी सरकार में सभी वर्गों को मिला सम्मान, बनाए गए 65 मेडिकल कॉलेज

मंच पर जनता को संबोधित करते हुए डिप्टी सीएम बृजेश पाठक ने कहा बीजेपी सरकार में सभी वर्ग को समान रूप से बिजली दी जा रही है। इससे पहले की सरकारों में उत्तर प्रदेश के इटावा और मैनपुरी में ही सिर्फ बिजली दी जाती थी। पहले जब हम अपने रिश्तेदार के यहां जाते थे तो पूछते थे कि बिजली दिन की पाली है या रात की पाली में आएगी। 2017 से पहले यूपी में मात्र 13 सरकारी मेडिकल कॉलेज थे। स्वास्थ्य की दिशा में भी योगी सरकार ने काफी काम किया है और हमने अब तक 65 जिलों में मेडिकल कॉलेज खोल दिया है। इसका सीधा लाभ गरीब जनता को मिल रहा है। जिन जिलों में मेडिकल कॉलेज नहीं हैं, कुछ महीनों में वहां पर भी मेडिकल कॉलेज बनाने का काम शुरू किया जायेगा, प्रदेश के सभी जिलों में नर्सिंग कॉलेज बनाने की योजना बना ली गई है।

विकास और सत्ता के भूखे दलों के बीच लड़ाई

डिप्टी सीएम ने राजनीति में परिवारवाद पर सपा और कांग्रेस पर जमकर हमला बोला। कहा कि यह लड़ाई डेवलपमेंट बनाम उन दलों से है, जो सत्ता के भूखे हैं। आज अगर आप से कोई पूछे के बीजेपी का अगला अध्यक्ष कौन होगा कोई ज्योतिषी या कोई भी बड़ा नेता नहीं बता सकता, लेकिन सपा का अध्यक्ष कौन होगा। गांव का हर बच्चा बता देगा कि अखिलेश यादव का बेटा जो बड़ा हो रहा है, जब अखिलेश यादव बूढ़े होंगे तो उनका बेटा राष्ट्रीय अध्यक्ष होगा। कांग्रेस का नेता कौन होगा सब लोग बता देंगे जब राहुल गांधी की शादी होगी और उनके जो बेटा-बेटी होंगी, वही कांग्रेस पार्टी चलाने का काम करेंगे।

जब घुटनों के बल बैठ गए बृजेश पाठक

कार्यक्रम के दौरान डिप्टी सीएम बृजेश पाठक की दिल को छू लेने वाली तस्वीर सामने आई। दोनों पैर से दिव्यांग लाभार्थी जब मंच पर घर की चाभी लेने पहुंचा तो डिप्टी सीएम मंच पर घुटनों के बल दिव्यांग के बराबर में बैठ गए। उसका हालचाल जाना, मकान की चाभी दी, डिप्टी सीएम की इस तस्वीर की खूब सराहना हो रही है।

Amril Lal

Amril Lal

Next Story