TRENDING TAGS :
Basti News: सर्राफा मार्केट में शॉर्ट सर्किट से लगी आग, दो मासूम समेत महिला की मौत
Basti News: बस्ती जिले के हरैया तहसील के हरैया बाजार सहारा सर्राफा मार्केट में शॉर्ट सर्किट से आग लग गई आग लगने के बाद मोहल्ला वासियों द्वारा बिजली विभाग के कर्मचारी को फोन करते रहे की बिजली काट दी जाए
सर्राफा मार्केट में शॉर्ट सर्किट से लगी आग, दो मासूम समेत महिला की मौत (social media)
Basti News: बस्ती जिले के हरैया तहसील के हरैया बाजार सहारा सर्राफा मार्केट में शॉर्ट सर्किट से आग लग गई आग लगने के बाद मोहल्ला वासियों द्वारा बिजली विभाग के कर्मचारी को फोन करते रहे की बिजली काट दी जाए, लेकिन कोई कर्मचारी ना तो फोन उठाया ना बिजली काटी गई। बिजली कर्मचारियों के लापरवाही से दो मासूम और एक मां की मौत हो गई झुलसने से मिली जानकारी के अनुसार या घटना सुबह 4 और 5 के बीच की है जहां मार्केट के सुनील केसर रानी का परिवार अपने घर में सोया हुआ था कि अचानक सर्किट हुई 60 सर्किट के कारण पूरे घर में आग लग गई और बिजली उतर गया जिससे सुनील केसर रानी का परिवार दो बच्चे जो सोए हुए थे और उनकी पत्नी की झुलसने और दम घुटने से मौत हो गई
कैसे हुआ हादसा
इस घटना को लेकर ग्रामीणों में और मोहल्ला वीडियो में काफी नाराजगी है बिजली विभाग के कर्मचारियों के खिलाफ और नाराजगी को देखते हुए ग्रामीणों का गुस्सा बिजली विभाग के कर्मचारियों पर फूटने लगा और जम के नारेबाजी की गई की बिजली कर्मचारियों के खिलाफ मुकदमा पंजीकृत करें क्योंकि अगर बिजली कट गई होती तो शायद दो मासूम बच्चे और सुनील केसर रानी की पत्नी बच जाती।
सीओ घटना स्तर पर पहुंचकर निरीक्षण किया
घटनास्थल पर सूचना मिलते ही फायर विकेट की गाड़ी सहित थाना अध्यक्ष हरैया व सर्किल सीओ संजय सिंह घटना स्तर पर पहुंचकर निरीक्षण किया वहीं सीओ हरैया संजय सिंह ने कहा कि घटनास्थल पर पहुंचकर गहराई से जांच की जा रही है जांच रिपोर्ट के आधार पर कार्रवाई की जाएगी लास को कब्जे में लेकर पीएम के लिए भेजा जा रहा है और अगर बिजली विभाग के कर्मचारियों की लापरवाही मिली तो उनके खिलाफ भी कार्रवाई की जाएगी।