×

Basti News : कूड़े के ढेर में मिली गांधीजी की प्रतिमा, भड़के कांग्रेसी, बैठे धरने पर

Basti News : गृहमंत्री अमित शाह द्वारा डा. अम्बेडकर का अपमान किए जाने के बाद देशभर में लगी आग अभी शांत नहीं हुई कि बस्ती में महात्मा गांधी के अपमान का मामला सामने आ गया।

Amril Lal
Report Amril Lal
Published on: 24 Dec 2024 5:43 PM IST
Basti News : कूड़े के ढेर में मिली गांधीजी की प्रतिमा, भड़के कांग्रेसी, बैठे धरने पर
X

Basti News : गृहमंत्री अमित शाह द्वारा डा. अम्बेडकर का अपमान किए जाने के बाद देशभर में लगी आग अभी शांत नहीं हुई कि बस्ती में महात्मा गांधी के अपमान का मामला सामने आ गया। जानकारी होने के तुरन्त बाद कांग्रेस पार्टी के लोगों ने मौके पर ही धरना प्रदर्शन शुरू कर दिया। यहां राष्ट्रपिता महात्मा गांधी की प्रतिमा कूड़े के ढेर में मिली है।

बस्ती जनपद मुख्यालय पर जिला पंचायत भवन को ध्वस्त कर नया भवन निर्माण किये जाने की प्रक्रिया चल रही है। पुराने भवन के सेन्ट्रल हाल में गांधीजी की प्रतिमा लगी थी। भवन ध्वस्त करने से पहले फर्नीचर, अभिलेख और अन्य सामान सुरक्षित कर दिया गया, लेकिन गांधीजी की प्रतिमा कूड़े के ढेर पर फेंक दी। मामला तूल पकड़ता देख जिला पंचायत के अपर मुख्य अधिकारी विजय प्रकाश वर्मा ने मान मनौव्वल शुरू कर दिया। माफी मांगते हुए धरना प्रदर्शन खत्म करने का आग्रह किया, लेकिन कांग्रेसी मानने को तैयार नहीं थे।

जिला उपाध्यक्ष गिरजेश पाल ने कहा कि महापुरूषों का सुनियोजित अपमान किया जा रहा है। पहले राज्यसभा में अमित शाह के द्वारा डॉ. अम्बेडकर का अपमान और अब बस्ती में गांधीजी का, इसे कांग्रेस किसी कीमत पर बर्दाश्त नहीं करेगी।

धरना प्रदर्शन के दौरान अतीउल्लाह सिद्धीकी, जिला पंचायत सदस्य अनिल कुमार भारती, अवधेश सिंह, रामधीरज चौधरी सहित कई लोग मौजूद रहे। सभी ठेकेदार के विरूद्ध कार्यवाही की मांग को लेकर अड़े थे। फिलहाल जिला पंचायत के अपर मुख्य अधिकारी विजय प्रकाश द्वारा ठेकेदार के खिलाफ कड़ी कार्यवाही का आश्वासन दिये जाने के बाद कांग्रेसियों ने धरना खत्म कर दिया।

ठेकेदार शिवप्रसाद को अपर मुख्य अधिकारी द्वारा मेमो जारी कर उनसे तीन दिन के भीतर स्पष्टीकरण मांगा गया है। इसमें लिखा है कि महात्मा गांधी की प्रतिमा को उचित स्थान पर सम्मानजनक तरीके से रखवाने का निर्देश जारी किया गया था। किन परिस्थितियों में प्रतिमा को कूड़े के ढेर पर रखा गया। फिलहाल ठेकेदार भाजपा नेता व जिला पंचायत अध्यक्ष के रिश्तेदार हैं, कार्यवाही किस स्तर की होगी यह भविष्य के गर्भ मे है।



Rajnish Verma

Rajnish Verma

Content Writer

वर्तमान में न्यूज ट्रैक के साथ सफर जारी है। बाबा साहेब भीमराव अम्बेडकर विश्वविद्यालय से पत्रकारिता की पढ़ाई पूरी की। मैने अपने पत्रकारिता सफर की शुरुआत इंडिया एलाइव मैगजीन के साथ की। इसके बाद अमृत प्रभात, कैनविज टाइम्स, श्री टाइम्स अखबार में कई साल अपनी सेवाएं दी। इसके बाद न्यूज टाइम्स वेब पोर्टल, पाक्षिक मैगजीन के साथ सफर जारी रहा। विद्या भारती प्रचार विभाग के लिए मीडिया कोआर्डीनेटर के रूप में लगभग तीन साल सेवाएं दीं। पत्रकारिता में लगभग 12 साल का अनुभव है। राजनीति, क्राइम, हेल्थ और समाज से जुड़े मुद्दों पर खास दिलचस्पी है।

Next Story