TRENDING TAGS :

Aaj Ka Rashifal

Basti: पुलिस बनकर स्वर्ण व्यवसायी से दस लाख की ठगी, आरोपी गिरफ्तार

Basti News: घटना में शामिल 5 अभियुक्त विनोद कुमार, बाबर खाँ, अनिल कुमार पाण्डेय, दुर्विजय उर्फ डब्लू और सुड्डू गौड़ को अमहट घाट पुलिया के पास से मुखबिर की सूचना पर गिरफ्तार किया गया।

Amril Lal
Report Amril Lal
Published on: 26 Feb 2024 4:36 PM IST
Basti News
X

Basti News (Pic:Newstrack)

Basti News: जनपद में स्वर्ण व्यवसायी से दस लाख की ठगी मामले में पुलिस ने खुलासा किया। घटना में शामिल 5 अभियुक्त विनोद कुमार, बाबर खाँ, अनिल कुमार पाण्डेय, दुर्विजय उर्फ डब्लू और सुड्डू गौड़ को अमहट घाट पुलिया के पास से मुखबिर की सूचना पर गिरफ्तार किया गया। पुलिस ने गिरफ्तारी व बरामदगी के आधार पर मुकदमा में धारा की बढोत्तरी कर अन्य विधिक कार्यवाही की जा रही है।

स्वर्ण व्यवसायी को ऐसे बनाया शिकार

पूछताछ पर अभियुक्त ने बताया गया कि हमलोगों द्वारा स्वर्ण व्यवसायियों को सोना चाँदी बेचने के नाम पर गुमराह और धोखाधड़ी कर उनसे पैसे प्राप्त कर भाग जाते है, जिसके क्रम में हमलोगों द्वारा तुलसीपुर के स्वर्ण व्यवसायी आकाश सोनी से बाबर द्वारा सन्तोष बनकर व दुरविजय उर्फ डब्लू मुन्ना बनकर और सुरेन्द्र यादव उर्फ मास्टर सद्दाम बनकर वार्ता किया गया और बहला फुसलाकर सस्ते में सोना बेचने का लालच देकर प्रेक्षागृह बस्ती के पास बुलाया गया जहाँ पर हमलोग स्वर्ण व्यवसायी के साथ बात कर रहे थे, कि हमारी ही टीम के सदस्य जो पुलिस की वर्दी में थे। अचानक से मोटरसाईकिल से आये और योजनाबद्ध तरीके से हमलोगों के साथ पूछताछ करने लगे।

जिससे स्वर्ण व्यवसायी डर गया और बोला कि मैं इन लोगों के साथ नही हूँ फिर पुलिस बन के आये हमारे ही टीम के लोग हमलोगों को गाड़ी में बैठाकर ले गये। इस प्रकार हमने स्वर्ण व्यवसायी को बेवकूफ बनाकर घटना कारित किया। गिरफ़्तारी करने वाली पुलिस टीम में उ0नि0 उमाशंकर त्रिपाठी स्वाट टीम प्रभारी, उ0नि0 शशिकान्त प्रभारी सर्विलांस सेल, उ0नि0 सुनील कुमार गौड़ चौकी प्रभारी सिविल लाईन थाना, हे0का0 रमेश कुमार यादव, हे0का0 धर्मेन्द्र कुमार, हे0का0 रमेश कुमार, हे0का0 पवन तिवारी, हे0का0 अवनीश सिंह, का0 किशन सिंह, का0 सुभेन्द्र तिवारी, का0 अभिलाष सिंह स्वाट टीम, का0 संतोष यादव सर्विलांस सेल, का0 शेरु चौहान थाना कोतवाली जनपद बस्ती शामिल रहे।



\
Durgesh Sharma

Durgesh Sharma

Next Story