×

Basti News: बस्ती के कप्तानगंज में ताला बंद कमरे के अंदर मां बेटी की जलकर मौत, फैली सनसनी

Basti News: सेठा गांव में मां बेटी की सोते समय कमरे के अंदर संदिग्ध हालत में जलने से मौत हो गई है। दोनों के शव बुरी तरह जले हुए थे। जबकि कमरे का दरवाजा बाहर से बंद था और उसमें ताला लगा हुआ था।

Amril Lal
Report Amril Lal
Published on: 4 Dec 2024 4:25 PM IST (Updated on: 4 Dec 2024 6:03 PM IST)
Basti News ( Pic- Newstrack)
X

Basti News ( Pic- Newstrack)

Basti News: बस्ती जिले के कप्तानगंज थाना क्षेत्र में स्थित सेठा गांव से दिल दहलाने वाली घटना सामने आई है जिसमें एक मां बेटी की कमरे के अंदर जलकर मौत हो गई है जबकि कमरे के दरवाजे पर बाहर से ताला बंद था। माना जा रहा है कि दोनों की हत्या की गई है। मृतका ने पहले ही अपनी हत्या किये जाने की आशंका जताई थी। इस लोमहर्षक हादसे से इलाके में सनसनी है। घर के बाहर ग्रामीणों का जमावड़ा लग गया।

जानकारी के मुताबिक सेठा गांव में मां बेटी की सोते समय कमरे के अंदर संदिग्ध हालत में जलने से मौत हो गई है। दोनों के शव बुरी तरह जले हुए थे। जबकि कमरे का दरवाजा बाहर से बंद था और उसमें ताला लगा हुआ था। ऐसी चर्चा है कि मां बेटी की हत्या योजना बद्ध तरीके से की गई है। इस हत्याकांड को लेकर इलाके में जहां तहां चर्चा का माहौल गर्म है। मां अपनी बेटी के साथ गांव में रहती थी, महिला के पति की पहले मौत हो चुकी है। लोगों की बातों पर विश्वास करें तो मृतका ने पहले ही हत्या की आशंका जताई थी। लेकिन हत्या की आशंका जताए जाने के बाद भी पुलिस ने कोई कार्रवाई नहीं की। जिससे पुलिस की कार्यशैली पर सवालिया निशान लग रहे हैं।

सूत्रों का कहना है कि कप्तानगंज में तैनात SHO आए दिन छुट्टी पर रहते हैं। घटना के बाद हल्का इंचार्ज, कप्तानगंज प्रभारी थानेदार के हाथ पांव फूल गए। आनन फानन में पुलिस फोर्स ने मौके पर पहुंचकर कार्रवाई शुरू कर दी। घटना स्थल पर भारी संख्या में आस पास के ग्रामीण और पुलिस बल मौजूद है। घटना की सूचना पाकर मौके पर SP GK चौधरी CO कलवारी भी पहुंच गए और घटना के बारे में जानकारी प्राप्त की।

मृतका गोदावरी देवी के पति अवधेश उपाध्याय की मृत्यु कैंसर से बहुत पहले हो गई है जिनके दो पुत्र व तीन पुत्रियां हैं बड़े बेटे का नाम करुणाकर उपाध्याय है दूसरा बेटा राजन एवं बेटी सुधा जो विवाहित हैं, सरिता का भी विवाह हो चुका है और आखिरी सौम्या बेटी थी जिनका विवाह बाकी था, जिसकी मृत्यु हो गई। मृतका की पुत्री सरिता द्वारा आरोप लगाया गया है कि पिता की मृत्यु के पहले वसीयत को लेकर घर में झगड़ा विवाद हुआ करता था। इन्हीं वजह से हमारी मां और बहन को घर में ही जलाकर मार दिया गया। बस्ती पुलिस अधीक्षक गोपाल कृष्ण चौधरी ने बताया कि मेरे द्वारा घटनास्थल का जायजा लिया गया कुछ लोगों के ऊपर घर में जलाकर हत्या करने का नामजद आरोप है, जिनकी गिरफ्तारी के लिए एसओजी सर्विलेंस और स्थानीय थाना की टीम लगा दी गई है। घटना का अनावरण अति शीघ्र किया जाएगा।



Shalini Rai

Shalini Rai

Next Story