TRENDING TAGS :

Aaj Ka Rashifal

Basti News: कागजों में मरा दिखाकर भूमाफिया ने करोड़ों की जमीन पर किया कब्जा, अब मुर्दे ने लगाई अफसरों से गुहार

Basti News: पीड़ित बालकिशन जो कि पिपरिया का निवासी है, जिनकी जमीन लगभग चार बीघा रुधौली तहसील में ग्राम केरौना में है, जो कि पैतृक संपत्ति है, पीड़ित गांव निवास ना कर बस्ती जिले के भानपुर तहसील के पिपरिया गांव में निवास करता है।

Amril Lal
Report Amril Lal
Published on: 13 Nov 2024 4:47 PM IST
Basti News
X

Basti News

Basti News: भूमाफियाओं के दबाव में लेखपाल कानूगो और ब्लॉक के सेक्रेटरी की मिली भगत से जिंदा आदमी को मुर्दा दिखाकर भू माफिया द्वारा करोड़ों की संपत्ति अपने नाम कर लिये जाने का सनसनीखेज मामला सामने आया है। पीड़ित ने जिला अधिकारी बस्ती सहित राजस्व विभाग के बड़े अधिकारियों से शिकायत करते हुए कहा है कि साहब मैं जिंदा हूं, मुझे मुर्दा दिखाकर आपके कर्मचारी और अधिकारी मिलकर मेरी जमीन दूसरे के नाम कर दिए हैं।

जिला अधिकारी बस्ती ने मामले को गंभीरता को देखते हुए अधिकारियों को दिए कड़े निर्देश देते हुए एसडीएम रुधौली से कहा है कि तत्काल भूमाफियाओं के खिलाफ कार्रवाई की जाए और मामले की जांच कराई जाए। साथ ही दोषी कर्मचारी के खिलाफ भी कार्रवाई की जाए। जहां उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ पूरे प्रदेश में जनता की समस्याओं को तत्काल निदान करने के लिए और जनता को न्याय दिलाने के लिए हर संभव प्रयास कर रहे हैं, वहीं उन्हीं के गृह जनपद गोरखपुर के बगल के जिले बस्ती में नया कारनामा भूमाफियाओं के दबाव में कर्मचारियों द्वारा जिंदा आदमी को मुर्दा दिखा कर कागजात में करोड़ों की संपत्ति भू माफिया के नाम दर्ज कर देने के मामले से सनसनी है।

पीड़ित 60 वर्षीय बालकिशन ने जिला अधिकारी बस्ती और उप जिला अधिकारी / ज्वाइंट मजिस्ट्रेट रुधौली से शिकायत में कहा, साहब, आपके ब्लॉक के कर्मचारी और अधिकारी सहित तहसील के लेखपाल कानून गो के द्वारा भू माफिया को लाभ पहुंचाने के लिए व भू माफिया के दबाव के चलते मेरा नाम खतौनी से कटकर उसका नाम चढ़ा दिया गया है जबकि मेरी खतौनी में मुझे मृतक दिखा दिया गया है। मैं जिंदा हूं साहब, मैं अभी मरा नहीं हूं, लेकिन शिकायती पत्र मिलने के बावजूद भी कोई कार्रवाई तहसील प्रशासन के कर्मचारियों द्वारा नहीं की गई है।

पीड़ित बालकिशन जो कि पिपरिया का निवासी है, जिनकी जमीन लगभग चार बीघा रुधौली तहसील में ग्राम केरौना में है, जो कि पैतृक संपत्ति है, पीड़ित गांव निवास ना कर बस्ती जिले के भानपुर तहसील के पिपरिया गांव में निवास करता है और अपने पैतृक गांव में जाकर खेतों की जुताई बुवाई कर चला आता था। जब पीड़ित परिवार सहित अपने गांव पहुंचा और अपने खेत में लगे धान की कटाई करने लगा तो भू माफिया ने कहा कि तुम्हारी मृत्यु हो चुकी है अब यह खेत मेरा है। खतौनी में जाकर तुम देख सकते हो। खतौनी में तुम मृतक घोषित हो चुके हो। पीड़ित यह बात सुनकर परेशान हो गया और जब पीड़ित ने विरोध किया कि यह मेरा खेत है तो भूमाफियाओं द्वारा लाठी डंडा निकालकर मारने के लिए दौड़ा लिया गया।

पीड़ित ने सीधा आरोप लगाया कि मेरे बड़े भाई व मेरी भौजी सहित दो लोग और मिलकर मुझे मृतक दिखाकर सारी संपत्ति मेरी हड़प लेना चाह रहे हैं, जबकि मैं जिंदा हूं। पीड़ित ने जिला अधिकारी बस्ती सहित एसडीम भानपुर को दोषियों के खिलाफ कार्रवाई के लिए शिकायती पत्र भी दिया है।इस संबंध में जिला अधिकारी बस्ती ने बताया कि यह मामला संज्ञान में है। एसडीएम रुधौली को कार्रवाई के लिए निर्देशित किया गया है। अगर ऐसा हुआ है तो दोषी कर्मचारियों के खिलाफ कानूनी कार्रवाई की जाएगी।



\
Shalini singh

Shalini singh

Next Story