×

Basti News: दिनदहाड़े असलहा के बल पर बदमाशों ने गल्ला व्यापारी से की लूट, पुलिस को भनक तक नहीं लगी

Basti News: दिनदहाड़े बाइक सवार बदमाशों द्वारा पुरानी बस्ती थाना क्षेत्र के हडिया चौराहे के पास बाइक सवार बदमाश गल्ला व्यवसाय के शोरूम पर पहुंचकर असलहा सटाकर 298000 लूटकर फरार हो गए।

Amril Lal
Published on: 28 March 2025 5:45 PM IST
Miscreants robbed galla merchant on force of Illegal weapons Crime News in Hindi
X

 गल्ला व्यापारी से की लूट की जानकारी देते पुलिस अधीक्षक बस्ती अभिनंदन (Photo- Social Media)

Basti News: जहां उत्तर प्रदेश के सीएम योगी आदित्यनाथ अपराधियों पर नकेल कसने के लिए हर संभव प्रयास कर रहे हैं और अपने पुलिस विभाग के उच्च अधिकारियों को कड़े निर्देश दिए हैं कि अपराधियों पर कड़ी कार्रवाई की जाए। वहीं बस्ती जिले में पुलिस का खौफ अपराधियों पर नहीं है। दिनदहाड़े बाइक सवार बदमाशों द्वारा पुरानी बस्ती थाना क्षेत्र के हडिया चौराहे के पास बाइक सवार बदमाश गल्ला व्यवसाय के शोरूम पर पहुंचकर असलहा सटाकर 298000 लूटकर फरार हो गए।

दिनदहाड़े हुई व्यापारी से लूट

वहीं व्यापारी द्वारा विरोध करने असलहा के बट व्यापारी को मारा भी गया और जान से मारने की धमकी भी दी गई। दिनदहाड़े हुई इस घटना से चौराहे पर अफरा तफरी का माहौल बना रहा। वहीं व्यापारियों में भय व्याप्त हो गया। व्यापारी ने बताया कि हम गल्ला व्यवसाय का काम करते हैं, धान गेहूं चावल खरीदते हैं, मंडी में ले जाकर बेचते हैं। हम चावल खरीदने जा रहे थे तभी बाइक सवार बदमाश आए और असलहा सटाकर 298000 लूट कर फरार हो गए।

पुरानी बस्ती थाना अध्यक्ष महेश सिंह से नहीं संभाल रहा थाना

बता दें कि पुरानी बस्ती में आए दिन अपराधिक घटनाएं बढ़ रही हैं। वहीं घटनास्थल से चांद दूरी पर हड़ीया चौराहा पुलिस चौकी भी है, लेकिन बदमाशों के हौसले इतने बुलंद थे कि पुलिस का उनके अंदर डर नहीं था और बदमाश घटना को अंजाम दे रहे थे और पुलिस को भनक तक नहीं लगी। वहीं ग्रामीणों की सूचना पर घटनास्थल पर पुलिस पहुंची ने जांच पड़ताल शुरू कर दी है।

अहम सुराग मिले हैं, जल्द ही घटना का खुलासा किया जाएगा- पुलिस

घटना का निरीक्षण करने पहुंचे पुलिस अधीक्षक बस्ती अभिनंदन ने इस संबंध में बताया कि बदमाशों द्वारा एक व्यावसायिक से 2 लाख 98 हजार रुपए लूटकर फरार होने की घटना सामने आई है। मौके पर मोबाइल और अवैध असलहा छोड़कर बदमाश फरार हुए हैं। घटना स्थल का निरीक्षण किया गया है, निरीक्षण के दौरान अहम सुराग मिले हैं, जल्द ही घटना का खुलासा किया जाएगा जांच हो रही है।

Shashi kant gautam

Shashi kant gautam

Next Story