×

Basti News: बस्ती पुलिस को मिली बड़ी सफलता, अंतरजनपदीय टप्पेबाज गिरफ्तार, ₹55,000 बरामद

Basti News: बस्ती पुलिस को एक बड़ी सफलता मिली है, जब पुलिस ने एक अंतरजनपदीय टप्पेबाज को गिरफ्तार किया। आरोपी पर बस्ती, संत कबीर नगर, अयोध्या, अंबेडकर नगर और अन्य जिलों में टप्पेबाजी के आरोप हैं।

Amril Lal
Report Amril Lal
Published on: 25 Jan 2025 7:33 PM IST
Basti News
X

Police arrests inter-district pickpocket, recovers ₹55,000 (Photo: Social Media)

Basti News: बस्ती पुलिस को एक बड़ी सफलता मिली है, जब पुलिस ने एक अंतरजनपदीय टप्पेबाज को गिरफ्तार किया। आरोपी पर बस्ती, संत कबीर नगर, अयोध्या, अंबेडकर नगर और अन्य जिलों में टप्पेबाजी के आरोप हैं। इस गिरफ़्तारी के बाद पुलिस ने बताया कि आरोपी पर कुल 12 मुकदमे दर्ज हैं, जो विभिन्न जिलों में हुई टप्पेबाजियों से संबंधित हैं।

बस्ती जिले के लालगंज थाना क्षेत्र के भारतीय स्टेट बैंक पाकरडार बाजार से रामकृपाल पुत्र रामदुलारे ने ₹55,000 की रकम निकालकर अपने घर बाइक से जा रहे थे। उन्होंने इस पैसे को अपनी बाइक के डिग्गी में रखा था। तभी अंबेडकर नगर जिले के रणधीर यादव नामक आरोपी ने टप्पेबाजी कर डिग्गी से ₹55,000 निकालकर फरार हो गया। रामकृपाल ने तत्काल थाना अध्यक्ष लालगंज को घटना की सूचना दी, जिसके बाद पुलिस मौके पर पहुंची और घटना की जांच शुरू की। पुलिस ने पीड़ित से तहरीर लेकर मुकदमा दर्ज किया और आरोपी की तलाश शुरू कर दी।


आरोपी की हुई गिरफ्तारी

अपर पुलिस अधीक्षक ओम प्रकाश सिंह ने बताया कि बस्ती पुलिस ने महज 36 घंटों में आरोपी की गिरफ्तारी की। पुलिस को मुखबिर से सूचना मिली थी कि आरोपी आसपास के इलाके में घूम रहा है, खासकर बैंक के पास। इसके बाद लालगंज पुलिस और स्वाट टीम ने मिलकर महादेव कूदरहा मार्ग पर आरोपी को घेराबंदी कर पकड़ लिया। आरोपी की गिरफ्तारी से पुलिस को बड़ी सफलता मिली। आरोपी रणधीर यादव, जो अंबेडकर नगर का निवासी है, के खिलाफ विभिन्न जिलों में टप्पेबाजी के कुल 12 मुकदमे दर्ज हैं। इनमें से अयोध्या में दो, बस्ती में पांच, संत कबीर नगर में एक, अंबेडकर नगर में एक और मऊ में एक मुकदमा शामिल हैं। पुलिस ने आरोपी से ₹55,000 और टप्पेबाजी में प्रयुक्त मोटरसाइकिल भी बरामद की है।

अपर पुलिस अधीक्षक ने दी जानकारी

अपर पुलिस अधीक्षक ने आगे बताया कि आरोपी से पूछताछ की जा रही है और पुलिस उसे अदालत में पेश करेगी। पुलिस ने मामले की पूरी जांच शुरू कर दी है और अन्य अपराधों में भी उसकी भूमिका की तलाश की जा रही है। पुलिस का कहना है कि टप्पेबाजी जैसी घटनाओं पर नियंत्रण के लिए वे सतर्क हैं और इस तरह के अपराधों में शामिल लोगों को गिरफ्तार करने के लिए लगातार अभियान चला रही है।



Shivam Srivastava

Shivam Srivastava

Next Story