×

Basti News: कड़ी धूप में गरीब परिवार बैठा धरने पर, दबंगों ने जबरदस्ती कर लिया जमीन पर कब्जा

Basti News: शिवचरण ने आरोप लगाया कि 2016 से लेकर आज तक हमको न्याय नहीं मिला, मेरी जमीन को जबरन कब्जा किया जा रहा है।

Amril Lal
Published on: 26 March 2025 3:35 PM IST
Basti News: कड़ी धूप में गरीब परिवार बैठा धरने पर, दबंगों ने जबरदस्ती कर लिया जमीन पर कब्जा
X

कड़ी धूप में गरीब परिवार बैठा धरने पर  (photo; social media )

Basti News: बस्ती जिले के बस्ती सदर तहसील के कड़जा अजमत पुर गांव के निवासी शिवचरण ने तहसील परिषद पर गंभीर आरोप लगाते हुए कहा कि मेरी जमीन को गांव के दबंगों द्वारा कब्जा कर लिया जा रहा है। लेकिन कई बार प्रार्थना पत्र देने के बाद भी कब्जा तहसील प्रशासन द्वारा नहीं रोका जा रहा है । यहां तक कि जब कोई अधिकारी जांच करने पहुंचते हैं तभी भाजपा के वरिष्ठ नेता पूर्व मंत्री मोती सिंह का फोन आ जाता है जिसपर अधिकारी फौरन वापस आ जाते हैं। पीड़ित शिवचरण ने आज जिलाधिकारी कार्यालय पर अनिश्चितकालीन के लिए धरना चालू कर दिया है ।

शिवचरण ने आरोप लगाया कि 2016 से लेकर आज तक हमको न्याय नहीं मिला, मेरी जमीन को जबरन कब्जा किया जा रहा है। तत्कालीन डीएम प्रियंका निरंजन के समय में हम धरने पर बैठे जब तक पक्की पैमाइश नहीं हो जाती, तब तक जमीन की पैमाइश करना संभव नहीं है। मैंने कोर्ट कचहरी लड़कर धारा 24 के तहत अपने जमीन को पक्की पैमाइश कराया, इसके बावजूद भी अधिकारियों द्वारा पैमाइश किया गया। मुझे पैमाइश के बाद भी जमीन पर कब्जा नहीं करने दिया जा रहा है। भूमाफियाओं के गलियारों में पकड़ होने के कारण मुझे तहसील प्रशासन कब्जा नहीं दिलवा रहे हैं।

तहसील प्रशासन के अधिकारी पैसा लेकर काम कर रहे

न्यायालय के आदेश के बावजूद भी, शिवचरण द्वारा यह भी आरोप लगाया गया कि तहसील प्रशासन के अधिकारी पैसा लेकर काम कर रहे हैं। मेरी कहीं सुनवाई नहीं हो रही है। जिलाधिकारी कार्यालय से लेकर तहसील और थाने तक चक्कर लगाते लगाते हम परेशान हो गए, मजबूर होकर हम आज छोटे-छोटे नन्हे बच्चों को लेकर जिला अधिकारी कार्यालय के सामने धन्य पर बैठे हैं और जब तक न्याय नहीं मिल जाता हम धान से उठाएंगे नहीं।

वही इस संबंध में मुख्य राजस्व अधिकारी कीर्ति भारती ने कहा धरने पर जो पीड़ित परिवार बैठा है तत्काल उप जिला अधिकारी बस्ती को सूचना दी गई है। उनको बुलवाया गया है और शिवचरण की समस्या तुरंत समाधान कराया जाएगा जिससे पीड़ित को न्याय मिल सका।

Monika

Monika

Content Writer

पत्रकारिता के क्षेत्र में मुझे 4 सालों का अनुभव हैं. जिसमें मैंने मनोरंजन, लाइफस्टाइल से लेकर नेशनल और इंटरनेशनल ख़बरें लिखी. साथ ही साथ वायस ओवर का भी काम किया. मैंने बीए जर्नलिज्म के बाद MJMC किया है

Next Story