×

Basti News: मार्केटिंग के काम से आई युवती की मदद के नाम पर किया रेप, फिर वीडिया कर दिया वायरल

Basti News: रास्ते में प्यास लगने के दौरान युवती को अपने पास से पानी पिलाया जिसमें पहले से नशीला पदार्थ मिला रखा था। पानी पीने के बाद जब युवती ने चक्कर आने की बात कही तो युवक आलोक महिला को लेकर ग्रीन वैली होटल पहुंच गया।

Amril Lal
Report Amril Lal
Published on: 22 Nov 2024 5:55 PM IST
Marketing work in the name of helping girls
X

मार्केटिंग के काम से आई युवती की मदद के नाम पर किया रेप: Photo- Social Media

Basti News: उत्तर प्रदेश के जनपद बलरामपुर से मार्केटिंग का काम करने आई युवती को एक युवक द्वारा हवस का शिकार बनाने का मामला सामने आया है। जानकारी के मुताबिक युवक ने पहले मार्केटिंग के नाम पर जुड़ने के दौरान महिला का नम्बर लिया और फिर अन्य लोगों को जोड़ने में सहयोग के नाम पर साथ लेकर निकला। रास्ते में प्यास लगने के दौरान युवती को अपने पास से पानी पिलाया जिसमें पहले से नशीला पदार्थ मिला रखा था। पानी पीने के बाद जब युवती ने चक्कर आने की बात कही तो युवक आलोक महिला को लेकर ग्रीन वैली होटल पहुंच गया।

दुष्कर्म किया फिर न्यूड वीडियो बनाया

पीड़िता का आरोप है कि नशे के हालत में युवक ने पहले युवती के साथ दुष्कर्म किया फिर उसका न्यूड वीडियो बना लिया। युवती ने आरोप लगाया है कि इसके बाद वीडियो दिखाकर युवक आए दिन उसको ब्लैकमेल कर रहा है।

वीडियो बनाकर ब्लैक मेलिंग

युवक ने ब्लैक मेलिंग के दौरान फिर से वीडियो बना लिया और फिर पैसे की डिमांड करने लगा। पीड़िता द्वारा पैसे न देने पर युवती का वीडियो सोशल मीडिया प्लेट फार्म पर वायरल कर दिया है। पीड़िता ने एसपी कार्यालय पहुंचकर की न्याय की फरियाद की है। कोतवाली थाना क्षेत्र के पटेल चौक स्थित ग्रीन वैली होटल का मामला बताया जा रहा है।



Shashi kant gautam

Shashi kant gautam

Next Story