×

Basti News: नटवरलाल चढ़ा पुलिस के हत्थे, स्वयं के अपहरण की बनाई थी योजना

Basti News: बस्ती में पुलिस और एसओजी टीम प्रभारी चन्द्र कान्त के नेतृत्व में व सर्विलांस टीम बस्ती की संयुक्त कार्यवाही में थाना पुरानी बस्ती क्षेत्रान्तर्गत स्वयं के अपहरण की योजना बनाने वाले व्यक्ति को सकुशल बरामद किया गया है।

Amril Lal
Report Amril Lal
Published on: 20 Jan 2025 8:54 PM IST
Planned to kidnap himself Arrested by Police
X

स्वयं के अपहरण की बनाई थी योजना पुलिस ने किया गिरफ्तार- (Photo- Social Media)







Basti News: उत्तर प्रदेश के जनपद बस्ती के थाना पुरानी बस्ती में पुलिस और एसओजी टीम प्रभारी चन्द्र कान्त के नेतृत्व में व सर्विलांस टीम बस्ती की संयुक्त कार्यवाही में थाना पुरानी बस्ती क्षेत्रान्तर्गत स्वयं के अपहरण की योजना बनाने वाले व्यक्ति को सकुशल बरामद किया गया है।

अपहरण कांड की सच्चाई

बता दें कि बस्ती जिले के थाना पुरानी बस्ती क्षेत्र में हुई अपहरण कांड का अपर पुलिस अधीक्षक बस्ती ओम प्रकाश सिंह ने खुलासा करते हुए बताया कि रामनारायण पुत्र हरीराम चौधरी निवासी ग्राम उदयपुर थाना मुण्डेरवा जनपद बस्ती द्वारा शिकायती प्रार्थना-पत्र दिया गया कि 14.01.2025 को मेरा बेटा राजकुमार चौधरी उम्र 32 वर्ष है जो अपने घर से बस्ती आया था जोकि थाना पुरानी बस्ती क्षेत्रान्तर्गत कुटियाज ढाबा पर खाना खाने के बाद से घर नहीं पहुंचा जिसके संबंध में थाना पुरानी बस्ती पर गुमशुदगी दर्ज कर थाना पुरानी बस्ती पुलिस टीम, एसओजी टीम बस्ती व सर्विलान्स सेल टीम बस्ती द्वारा गुमशुदा व्यक्ति को आज बरामद किया गया है।

वहीं पूछताछ में राजकुमार चौधरी ने बताया कि "मैं बहुत सारे लोगों से काफी रुपया करीब-50,00,000 (पच्चास लाख) लेकर ट्रेडिंग में लगाया था जिसमें मुझे लॉस हो गया था क्योंकि सभी लोगों द्वारा वापस पैसे की मांग की जा रही थी जिसके कारण मैं स्वयं के अपहरण जैसी घटना की योजना बनाकर थाना पुरानी बस्ती क्षेत्रान्तर्गत कुटियाज ढाबा पर खाना खाने के बाद सबदेईया कला पहुंच कर अपनी मोटर साईकिल, काला बैग, पर्स सड़क के किनारे बायें ओर फेकने के बाद ऑटो से बड़ेबन आकर बस से जनपद कानपुर चला गया व ट्रेन पकड़कर वहाँ से जनपद प्रयागराज एवं प्रयागराज से मथुरा चला गया था।

मैं अपना मोबाइल सबदेईया कला में बंदकर जनपद मथुरा में पहुँचने के बाद मोबाइल से सिम भी निकाल कर फेंक दिया था जिससे लोगों को यह विश्वास हो गया कि मेरा अपहरण हो गया है, जिसके संबंध में घर पर सूचना देने से जिन लोगों को पैसा वापस देना है उन लोगों की सहानुभूति मिल जायेगी और वे सभी कुछ समय तक पैसा वापस मांगना बंद कर देंगे।

मैं यही बातें सोचकर मथुरा रेलवे स्टेशन से कोर्ट एरिया पहुंचकर वहां से अपने परिजनो को फोन किया फोन ट्रेस कर पुरानी बस्ती पुलिस ने मुझे बरामद कर वापस लाकर बस्ती के पुरानी बस्ती थाने पर पहुंचा दिया।

वहीं राजकुमार चौधरी द्वारा सभी लोगों से रुपये लेकर ट्रेडिंग में पैसा लगाने की बात बताई गयी।



Shashi kant gautam

Shashi kant gautam

Next Story