TRENDING TAGS :
Basti News: तीन किशोरों ने आंगनबाड़ी केंद्र में खेल रही मासूम के साथ किया कुछ ऐसा, जिससे कांप जाएंगे
Basti News: मासूम के माँ की तहरीर पर आरोपियों के खिलाफ गंभीर धाराओं में पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर आगे की विधिक कार्यावाही आरंभ कर दी। क्षेत्राधिकारी हरैया ने बताया की हमारे द्वारा और एडिशनल एसपी द्वारा घटनास्थल का जायजा लिया गया है।
Basti News: सूबे के मुखिया के सख्त निर्देश के बाद भी बस्ती जनपद में महिलाओं और मासूमों के साथ घटनाएं रोकने का नाम नहीं ले रही है। और जनपद में लगातार दुष्कर्म जैसी घटनाएं हो रही हैं। ताजा मामला कलवारी क्षेत्र के गांव का प्रकाश में आया है, जहाँ गाँव के आँगनबाड़ी केन्द्र पर बच्चों के साथ खेल रही साढे तीन साल की मासूम बच्ची के साथ गाँव के तीन नाबालिग किशोरों ने दुष्कर्म जैसे घिनौनी की घटना को अंजाम दिया।
घटना को अंजाम देने के बाद मासूम बच्ची को खून से लथपथ छोडकर अभियुक्त किशोर मौके से फरार हो गये, जब साथ वाले बच्चे घर पहुंचे तो सारी घटना मासूम की माँ से बतायी। पीडित मासूम की माँ जब उलाहना देने आरोपियों के घर गयी तो आरोपियों ने उलटे पीडिता की माँ को और साथ गए लोगों को मारापीटा।
बस्ती
— Newstrack (@newstrackmedia) December 27, 2024
थाना कलवारी अंतर्गत आँगनबाड़ी केन्द्र पर बच्चों के साथ खेल रही साढे तीन साल की मासूम बच्ची के साथ गाँव के तीन नाबालिग किशोरों ने की गंदे काम की कोशिश।@bastipolice @Uppolice pic.twitter.com/20Jtx92kgF
इसके बाद पीडिता की माँ ने 112 पर पुलिस को घटना की सूचना दी। मौके पर पहुंची पीआरवी पुलिस ने तत्काल घटना की सूचना पुलिस अधीक्षक व थानाध्यक्ष कलवारी को दी। मासूम के साथ दुष्कर्म की सूचना पर तत्काल सीओ और थानाध्यक्ष कलवारी पहुंचे और घटना के सम्बंध में पूछताछ की। फिर मासूम के माँ की तहरीर पर आरोपियों के खिलाफ गंभीर धाराओं में पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर आगे की विधिक कार्यावाही आरंभ कर दी। क्षेत्राधिकारी हरैया ने बताया की हमारे द्वारा और एडिशनल एसपी द्वारा घटनास्थल का जायजा लिया गया है। पीडिता की मां की तहरीर पर मुकदमा दर्ज कर विवेचना प्रचलित है। आगे की विधिक कार्यावाही की जा रही है।