×

Basti News: वैगनआर गाड़ी पीछे से ट्रैक्टर ट्राली में घुसी, चार सवारियों की मौत

Basti News: पैकोलिया थाना क्षेत्र के गौर बभनान मार्ग पर टेंट के समान से लदी टाली ट्रैक्टर गौर से बभनान की तरफ जा रही थी, पीछे से तेज रफ्तार से आ रही कार अनियंत्रित होकर टाली से टकरा गयी ।

Amril Lal
Report Amril Lal
Published on: 15 Feb 2025 9:30 AM IST
WagonR car rammed into tractor trolley
X

वैगनआर गाड़ी पीछे से ट्रैक्टर ट्राली में घुसी   (photo: social media )

Basti News: बस्ती जिले के पैकोलिया थाना क्षेत्र के गौर बभनान मार्ग पर भीषण दुर्घटना हो जाने से चार लोगों की मौके पर मौत हो गई। वहीं घटना स्तर पर पुलिस अधीक्षक बस्ती सहित पुलिस विभाग के आला अधिकारी घटनास्थल पर पहुंचकर लाश को कब्जे में कर पीएम के लिए भेज दिए है।

पुलिस अधीक्षक बस्ती अभिनंदन ने बताया कि पैकोलिया थाना क्षेत्र के गौर बभनान मार्ग पर टेंट के समान से लदी टाली ट्रैक्टर गौर से बभनान की तरफ जा रही थी कि पीछे से तेज रफ्तार से आ रही कार अनियंत्रित होकर टाली से टकरा गयी । जिससे कार में सवार चार व्यक्तियों की घटना स्तर पर ही मौत हो गई।

परिजनों को सूचना दी

मृतकों की पहचान कर पुलिस उनके परिजनों को सूचना दी है। मृतक रोहित पुत्र स्वर्गीय सब दिन निवासी शेरपुर जिला अयोध्या, पवन पुत्र जोखू निवासी खमरिया बुजुर्ग थाना छपिया जिला गोंडा ,मोनू पुत्र राम जी वा सोमनाथ पुत्र राम जी निवासी बभनान थाना गौर जिला बस्ती की मौके पर मृत्यु हो गई।





Monika

Monika

Content Writer

पत्रकारिता के क्षेत्र में मुझे 4 सालों का अनुभव हैं. जिसमें मैंने मनोरंजन, लाइफस्टाइल से लेकर नेशनल और इंटरनेशनल ख़बरें लिखी. साथ ही साथ वायस ओवर का भी काम किया. मैंने बीए जर्नलिज्म के बाद MJMC किया है

Next Story