×

Basti News: वर्चस्व की लड़ाई में एक युवक की हत्या, आरोपी गिरफ्तार

Basti News: डॉक्टरों ने उसकी मौत घोषित कर दी । घटनास्थल पर पहुंचकर पुलिस ने लाश को कब्जे में लेकर पीएम के लिए भेज दिया ।

Amril Lal
Report Amril Lal
Published on: 2 Nov 2024 12:20 PM IST
Basti News: वर्चस्व की लड़ाई में एक युवक की हत्या, आरोपी गिरफ्तार
X

वर्चस्व की लड़ाई में एक युवक की हत्या  (फोटो: सोशल मीडिया )

Basti News: बस्ती जिले के नगर थाना क्षेत्र के बकैनिया ग्राम पंचायत में उस समय मातम का माहौल हो गया जब एक युवक वर्चस्व की लड़ाई में दूसरे युवक पर चाकू से वार कर दिया। जिससे वह गंभीर रूप से घायल हो गया और उसकी मौत हो गई। घटनास्थल पर पहुंचकर पुलिस ने आरोपी युवक को गिरफ्तार कर लिया । घटनास्थल पर पुलिस विभाग के आला अधिकारी घटनास्थल का निरीक्षण किया।

नगर थाना क्षेत्र के बकैनिया गांव के रहने वाले सचिन के पास किसी का फोन आया कि आओ, उसके बाद गांव के कुछ लड़कों और सचिन में मारपीट होने लगी। मारपीट के दौरान रवि रावत लगभग 30 वर्षीय को चाकू से वार कर दिया गया। जिससे वह गंभीर रूप से घायल हो गए। ग्रामीणों द्वारा घायल अवस्था में जिला अस्पताल बस्ती रवि रावत को ले जाया गया। जहां डॉक्टरों ने उसकी मौत घोषित कर दी घटनास्थल पर पहुंचकर पुलिस ने लाश को कब्जे में लेकर पीएम के लिए भेज दिया ।

खबर सुनते पूरे गांव में कोहराम

रवि रावत की मौत की खबर सुनते पूरे गांव में कोहराम मच गया। तत्काल पुलिस ने आरोपी सचिन को गिरफ्तार कर किया जिसके बाद उससे पूछताछ कर जांच कर रही है । वहीं रवि रावत के परिजनों से तहरीर लेकर सचिन के खिलाफ हत्या का मुकदमा दर्ज कर आगे की कार्रवाई की जा रही है ।

मौके पर पहुंचे अपर पुलिस अधीक्षक ओम प्रकाश सिंह ने घटनास्थल का निरीक्षण किया और कहा आरोपी को गिरफ्तार कर लिया गया है । इस घटना में और जो लोग सम्मिलित हैं उन लोगों के खिलाफ भी कार्रवाई की जाएगी ।घटनास्थल पर पुलिस ने एक बाइक बरामद की है, साथ ही आरोपी के पास से पांच वी चुला बरामद किया है ।



Monika

Monika

Content Writer

पत्रकारिता के क्षेत्र में मुझे 4 सालों का अनुभव हैं. जिसमें मैंने मनोरंजन, लाइफस्टाइल से लेकर नेशनल और इंटरनेशनल ख़बरें लिखी. साथ ही साथ वायस ओवर का भी काम किया. मैंने बीए जर्नलिज्म के बाद MJMC किया है

Next Story