Lucknow News: BBAU मार्केटिंग और एचआर के विद्यार्थियों ने किया औद्योगिक यात्रा: लुलु मॉल प्रबंधन प्रणाली से छात्र हुए रूबरू

बाबा साहेब भीमराव अम्बेडकर विश्वविद्यालय के स्कूल ऑफ मैनेजमेंट एंड कॉमर्स द्वारा छात्रों की व्यावहारिक समझ को बढ़ाने के उद्देश्य से लुलु इंटरनेशनल मॉल में एक औद्योगिक यात्रा का आयोजन किया गया।

Virat Sharma
Published on: 11 April 2025 7:59 PM IST
Lucknow News
X

Lucknow News: Photo-Social Media

Lucknow News: बाबा साहेब भीमराव अम्बेडकर विश्वविद्यालय के स्कूल ऑफ मैनेजमेंट एंड कॉमर्स द्वारा छात्रों की व्यावहारिक समझ को बढ़ाने के उद्देश्य से लुलु इंटरनेशनल मॉल में एक औद्योगिक यात्रा का आयोजन किया गया। यह यात्रा मैनेजमेंट विभाग के मार्केटिंग और एचआर के विद्यार्थियों के लिए आयोजित की गई, जिसका नेतृत्व संकायाध्यक्ष प्रो. अमित कुमार सिंह ने किया। इस अवसर पर विभाग की वरिष्ठ शिक्षिकाएं डॉ. लता बाजपेयी सिंह, डॉ. दिव्या निगम और डॉ. सुचित्रा पांडे भी मौजूद रहीं।

औद्योगिक यात्रा के दौरान मॉल के विभिन्न विभागों जैसे हाइपरमार्केट, सुपरमार्केट, फैशन और कनेक्ट की संचालन प्रणाली से छात्रों को परिचित कराया गया। हाइपरमार्केट के डीजीएम सुनील शर्मा, सुपरमार्केट के असिस्टेंट मैनेजर प्रशांत सिंह, फैशन मैनेजर जीवेश विश्वकर्मा और कनेक्ट मैनेजर अंशुल चावला ने विभागीय कार्यप्रणाली और प्रबंधन के विभिन्न पहलुओं की विस्तृत जानकारी छात्रों को दी।

सीनियर एचआर ने छात्रों के कैरियर को लेकर दी विशेष सलाह

इस मौके पर सीनियर एचआर शिवम यादव ने छात्रों को उनके भविष्य के कैरियर को लेकर मूल्यवान सलाह दी, जिससे उन्हें व्यक्तिगत और पेशेवर रूप से सशक्त बनने में मदद मिले। तो वहीं छात्रों ने इस औद्योगिक यात्रा को अत्यंत लाभकारी बताया। इस पहल से उन्हें उत्पादों की मूल्य सीमाओं, उपभोक्ता मनोविज्ञान और APT संगठन जैसे महत्वपूर्ण विषयों को समझने में सहायता मिली, जिससे उनके सैद्धांतिक ज्ञान में व्यावहारिक समावेश संभव हो सका।

नेत्र जांच शिविर में 300 से अधिक लोगों की हुई स्वास्थ्य जांच

वहीं बाबासाहेब भीमराव अम्बेडकर विश्वविद्यालय में शुक्रवार को संस्थापक दिवस और बाबासाहेब डॉ. भीमराव अम्बेडकर जयंती के उपलक्ष्य में एक नेत्र जांच शिविर का आयोजन किया गया। यह शिविर विश्वविद्यालय स्वास्थ्य केंद्र, नयनम हॉस्पिटल और पीतांबर डायग्नोस्टिक के संयुक्त तत्वावधान में आयोजित किया गया। विश्वविद्यालय के कुलपति प्रो. राज कुमार मित्तल के मार्गदर्शन में आयोजित इस शिविर में शिक्षकों, शोधार्थियों, विद्यार्थियों एवं कर्मचारियों सहित लगभग 300 लोगों ने स्वास्थ्य परीक्षण कराया।

विशेषज्ञों ने प्रतिभागियों को बीमारियों से बचाव और स्वास्थ्य सुधार के दिए सुझाव

नेत्र परीक्षण के अलावा ब्लड शुगर मॉनिटरिंग, ब्लड ग्रुपिंग, लिपिड प्रोफाइल और यूरिक एसिड की जांच भी विशेषज्ञों द्वारा की गई। इस मौके पर सीनियर मेडिकल ऑफिसर डॉ. (मेजर) विकास श्रीवास्तव, मेडिकल ऑफिसर डॉ. हर्षिता सिंह, नयनम हॉस्पिटल के डॉ. रोहित सक्सेना सहित पैरामेडिकल स्टाफ उपस्थित रहे। विशेषज्ञों ने प्रतिभागियों को विभिन्न बीमारियों से बचाव एवं स्वास्थ्य सुधार हेतु उपयोगी सुझाव भी दिए।

Virat Sharma

Virat Sharma

Lucknow Reporter

Lucknow Reporter

Next Story