×

BBAU: अंडर परफॉर्मिंग यूनि‍वर्सिटी तमगे पर होगा फैसला, UGC टीम करेगी एनालिसिस

aman
By aman
Published on: 12 Oct 2017 5:20 PM IST
BBAU: अंडर परफॉर्मिंग यूनि‍वर्सिटी तमगे पर होगा फैसला, UGC टीम करेगी एनालिसिस
X
BBAU: अंडर परफॉर्मिंग यूनि‍वर्सिटी तमगे पर होगा फैसला, UGC टीम करेगी एनालिसिस

लखनऊ: राजधानी स्थित डॉ. बाबा साहेब भीमराव अंबेडकर सेंट्रल यूनिवर्सिटी कई मामलों को लेकर सुर्खियों में रही है। कभी यहां घूसखोरी और भ्रष्‍टाचार में लिप्त प्रोफेसरों को रंगे हाथ पकड़ा गया, तो कभी यहां प्रोफेसरों पर छात्रों द्वारा हमले की घटनाएं सामने आती रही हैं।

आजकल यह यूनिवर्सिटी यूजीसी के मानकों से अंडर परफॉर्मिंग स्‍टेज पर चल रही है। इसलिए यूनिवर्सिटी ग्रांट कमीशन (यूजीसी) अपनी एक टीम यूनिवर्सिटी की वास्तविक स्थिति का जायजा लेकर मौजूदा व्‍यवस्‍थाओं और अव्‍यवस्‍थाओं पर रिपोर्ट तैयार करने के लिए भेज रहा है। जिसके चलते यूनिवर्सिटी प्रशासन के पसीने छूट रहे हैं।

ये भी पढ़ें ...HTET की डेट जारी, रजिस्ट्रेशन प्रॉसेस नवंबर से , दिसंबर में होगी परीक्षा

ये रहेगा टीम का तीन दिवसीय शेड्यूल

बीबीएयू के सूत्रों के मुताबिक, 14 अक्‍टूबर को यू‍जीसी की टीम के सदस्‍य सुबह 9 बजे यूनिवर्सिटी पहुंच जाएंगे। सबसे पहले वो वाइस चांसलर प्रोफेसर आरसी सोबती के साथ बैठक करेंगे। इसके बाद सुबह 11 बजे से टीम यूनिवर्सिटी के फैकल्‍टी सदस्‍यों के साथ मीटिंग करेगी। यह बैठक सुबह 11 से दोपहर 12 बजे तक चलेगी। इसके बाद दोपहर 12 बजे से टीम के सदस्‍य प्रशासनिक अधिकारियों संग बैठक करेंगे। यह बैठक ढाई घंटे चलेगी और दोपहर 2 बजकर 30 मिनट पर ख़त्म होगी। इसके बाद टीम के सदस्‍य एकैडमिक काउंसिल के सदस्‍यों संग शाम 4 बजे से बैठक करेंगे।

ये भी पढ़ें ...CBSE UGC NET 2017: एडमिट कार्ड अक्टूबर के तीसरे सप्ताह में होंगे जारी

लेंगे यूनिवर्सिटी इंफ्रास्‍ट्रक्‍चर का जायजा

फिर, 15 अक्‍टूबर को यूजीसी की इस टीम के सभी मेंबर सुबह 10 बजे से यूनिवर्सिटी इंफ्रास्‍ट्रक्‍चर का जायजा लेंगे। जिसमें वह फैकल्‍टी, लैब, हॉस्‍टल, लाइब्रेरी आदि का निरीक्षण करेंगे। इसके बाद करीब 2 बजे से छात्रों के दल और कर्मचारियों के दल से मुलाकात करेंगे। यदि इसी समय कोई व्‍यक्तिगत रूप से टीम के सदस्‍यों से मिलकर किसी आवश्‍यक विषय वस्‍तु के बारे में बताना चाहेगा, तो टीम के सदस्‍य उससे भी मुलाकात करेंगे। इसके बाद शाम 4 बजकर 30 मिनट से टीम यूनिवर्सिटी के डक्‍यूमेंट्स की स्‍क्रूटनी का काम शुरू करेगी।

इसके बाद 16 अक्‍टूबर को यूजीसी की टीम सुबह 9 बजकर 30 मिनट से ही यूनिवर्सिटी के अहम दस्‍तावेजों का निरीक्षण कर एक विस्‍तृत रिपोर्ट तैयार करेगी और अगले दिन उसे यूजीसी को सौंप देगी।

ये भी पढ़ें ...भारत 3 लाख युवाओं को ट्रेनिंग के लिए भेजेगा जापान, मिलेंगे रोजगार के मौके

आगे की स्लाइड में पढ़ें पूरी खबर ...

छात्र नेताओं और कर्मचारियों को है टीम का इंतजार

बीबीएयू के छात्र नेता श्रेयात बौद्ध ने बताया, कि उन्‍हें और उनके साथियों को यूजीसी की टीम का बेसब्री से इंतजार है। टीम के सदस्‍यों से वह हॉस्‍टल में मूलभूत सुविधाओं से लेकर मेस में खाने और यूनिवर्सिटी प्रशासन के अड़ियल रवैये की शिकायत करेंगे। साथ ही, यूनिवर्सिटी के कर्मचारियों को भी अपने वेतन विसंगति सहित अन्‍य मामलों को लेकर यूजीसी की टीम का बेसब्री से इंतजार है।

यूनिवर्सिटी में लगे थे पीएम मोदी गो बैक के नारे

बीबीएयू वही यूनिवर्सिटी है जहां पीएम मोदी ने एक कार्यक्रम में शिरकत की थी। इस दौरान कुछ छात्रों ने 'पीएम मोदी गो बैक' के नारे लगाए थे। इसी यूनिवर्सिटी में प्रोफेसरों पर यौन शोषण से लेकर पैसे वसूलने सहित कई आरोप लगे थे। यह यूनिवर्सिटी आए दिन किसी न किसी विवाद के कारण सुर्खियों में रहती है।

aman

aman

Content Writer

अमन कुमार - बिहार से हूं। दिल्ली में पत्रकारिता की पढ़ाई और आकशवाणी से शुरू हुआ सफर जारी है। राजनीति, अर्थव्यवस्था और कोर्ट की ख़बरों में बेहद रुचि। दिल्ली के रास्ते लखनऊ में कदम आज भी बढ़ रहे। बिहार, यूपी, दिल्ली, हरियाणा सहित कई राज्यों के लिए डेस्क का अनुभव। प्रिंट, रेडियो, इलेक्ट्रॉनिक और डिजिटल मीडिया चारों प्लेटफॉर्म पर काम। फिल्म और फीचर लेखन के साथ फोटोग्राफी का शौक।

Next Story