×

बीबीडी अकादमी में नाबालिग खिलाड़ियों का शोषण केस में आरेाप तय

Rishi
Published on: 17 Feb 2018 9:47 PM IST
बीबीडी अकादमी में नाबालिग खिलाड़ियों का शोषण केस में आरेाप तय
X

लखनऊ : पाक्सो की विशेष अदालत ने बीबीडी अकादमी में नाबालिग खिलाड़ियों का शोषण व लाखों के घोटाला मामले में निरुद्ध अभियुक्त डाॅ. विजय सिन्हा व निशांत सिन्हा के खिलाफ आरोप तय कर दिया है।

विशेष जज अविनाश सक्सेना ने इन दोनों अभियुक्तों पर आईपीसी की धारा 342, 323, 504, 506, 354ए, 420, 406, 376/511 व 120बी के साथ ही पाॅक्सो एक्ट की धाराओं में भी आरोप तय किया है। साथ ही इस मामले में गवाही के लिए पांच मार्च की तारीख तय की है। डाॅ. विजय सिन्हा अकादमी में सचिव जबकि उनका बेटा निशांत सिन्हा कार्यकारी सचिव के पद पर तैनात था।

सरकारी वकील एमके सिंह के मुताबिक 21 फरवरी, 2017 को इस मामले की एफआईआर मुख्य सुरक्षा अधिकारी जंग बहादुर सिंह ने दर्ज कराई थी। 24 मार्च, 2017 को पुलिस ने डा. विजय सिन्हा जबकि इसके बाद निशांत सिन्हा को गिरफ्तार कर जेल भेजा था। 21 मई, 2017 को इनके खिलाफ आरोप पत्र दाखिल किया गया।

Rishi

Rishi

आशीष शर्मा ऋषि वेब और न्यूज चैनल के मंझे हुए पत्रकार हैं। आशीष को 13 साल का अनुभव है। ऋषि ने टोटल टीवी से अपनी पत्रकारीय पारी की शुरुआत की। इसके बाद वे साधना टीवी, टीवी 100 जैसे टीवी संस्थानों में रहे। इसके बाद वे न्यूज़ पोर्टल पर्दाफाश, द न्यूज़ में स्टेट हेड के पद पर कार्यरत थे। निर्मल बाबा, राधे मां और गोपाल कांडा पर की गई इनकी स्टोरीज ने काफी चर्चा बटोरी। यूपी में बसपा सरकार के दौरान हुए पैकफेड, ओटी घोटाला को ब्रेक कर चुके हैं। अफ़्रीकी खूनी हीरों से जुडी बड़ी खबर भी आम आदमी के सामने लाए हैं। यूपी की जेलों में चलने वाले माफिया गिरोहों पर की गयी उनकी ख़बर को काफी सराहा गया। कापी एडिटिंग और रिपोर्टिंग में दक्ष ऋषि अपनी विशेष शैली के लिए जाने जाते हैं।

Next Story