×

भीड़ देखकर गोमांस तस्कर हुआ फरार, लोगों ने स्कूटर में लगा दी आग

By
Published on: 12 May 2016 7:52 PM IST
भीड़ देखकर गोमांस तस्कर हुआ फरार, लोगों ने स्कूटर में लगा दी आग
X

सहारनपुर: कोतवाली देहात के शंकलापुरी रोड पर स्कूटर से गोमांस की तस्करी कर रहे तस्कर का हिंदू संगठन के कार्यकर्ताओं ने पीछा कर उसके दुपहिया वाहन में आग लगा दी। हालांकि तस्कर मौके से फरार हो जाने में कामयाब हो गया।

तस्कर के स्कूटर से मिला मांस तस्कर के स्कूटर से मिला मांस

क्या है मामला?

-बजरंग दल महानगर सुरक्षा प्रमुख राहुल झांब, विक्रांत पंडित, प्रिंस रहेलिया, शुभम मित्तल समेत अन्य लोगों को सूचना मिली थी कि एक तस्कर शंकलापुरी रोड पर स्कूटर से गोमांस की तस्करी करता है।

-गुरुवार दोपहर हिंदू संगठन के कार्यकर्ता गोमांस तस्कर की ताक में बैठ गए।

-गोमांस तस्कर का हिंदू संगठन के कार्यकर्ताओं ने पीछा करना शुरू कर दिया।

-भीड़ को अपनी ओर आता देख तस्कर हनुमान मंदिर के पास मांस सहित स्कूटर छोड़कर फरार हो गया।

-इससे गुस्साये लोगों ने तस्कर की स्कूटर को आग के हवाले कर दिया।

-इसी बीच कोतवाली देहात इंस्पेक्टर सुभाष चंद्र राठौर सूचना मिलते ही पुलिस फोर्स के साथ मौके पर पहुंच गए।

-पुलिस ने स्कूटर और मांस को कब्जे में ले लिया है।

-इंस्पेक्टर ने बताया कि मांस के सैंपल जांच के लिए लैब में भेज दिए गए हैं।



Next Story