TRENDING TAGS :
लोकसभा चुनाव से पहले अपना दल में एक और विभाजन, MP हरिवंश सिंह ने बनाई नई पार्टी
लोकसभा चुनाव से पहले अपना दल में एक और विभाजन हो गया है। प्रतापगढ़ के सांसद कुंवर हरिवंश सिंह ने अपना दल को छोड़कर अखिल भारतीय अपना दल के नाम से अपनी नई पार्टी बनाई है। नए दल के बारे में हरिवंश सिंह आज मीडिया के सामने खुलासा करेंगे।
लखनऊ: लोकसभा चुनाव से पहले अपना दल में एक और विभाजन हो गया है। प्रतापगढ़ के सांसद कुंवर हरिवंश सिंह ने अपना दल को छोड़कर अखिल भारतीय अपना दल के नाम से अपनी नई पार्टी बनाई है। नए दल के बारे में हरिवंश सिंह आज मीडिया के सामने खुलासा करेंगे।
गौरतलब है कि अपना दल के टिकट पर सांसद चुने जाने के बाद से ही हरिवंश सिंह और केंद्रीय स्वास्थ्य राज्यमंत्री अनुप्रिया पटेल के बीच पार्टी में वर्चस्व व महत्व दिए जाने को लेकर भीतर ही भीतर तनातनी चल रही थी। अपना दल से अनुप्रिया के साथ होने के बावजूद सांसद हरिवंश सिंह उनकी मां कृष्णा पटेल की अध्यक्षता वाले अपना दल से जुड़े हुए थे।
हरिवंश ने कहा कि चूंकि कृष्णा पटेल ने ही उन्हें प्रतापगढ़ से टिकट दिया था, इसलिए भी उनका साथ दे रहे थे। कृष्णा पटेल का साथ छोड़ नई पार्टी बनाए जाने के सवाल पर उन्होंने कहा कि कृष्णा पटेल ने शिवपाल सिंह यादव की पार्टी से समझौता कर लिया है। वह किसी भी सूरत में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का साथ नहीं छोड़ सकते हैं, इसलिए नई पार्टी बनाई है।
दल के मीडिया प्रभारी करुणा शंकर पटेल ने बताया कि मंगलवार को मीडिया से बातचीत के दौरान पार्टी के अध्यक्ष सेठ जगदीश सिंह और प्रधान महासचिव मान सिंह पटेल और सांसद हरिवंश सिंह विचार रखेंगे। हरिवंश सिंह पार्टी के राष्ट्रीय महासचिव बनाए गए हैं।
वहीँ प्रतापगढ़ के सांसद कुंवर हरिवंश सिंह ने कहा कि किसी भी सूरत में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का साथ नहीं छोड़ सकता, इसलिए नई पार्टी बनाई है।
ये भी पढ़ें,..योगीराज: बीजेपी के मोती सिंह से अपना दल की कंचन पटेल को जान का खतरा