Nauchandi Mela: हवन और चादरपोशी से हुआ उत्तर भारत के ऐतिहासिक नौचंदी मेले का शुभारंभ, बड़ा ही ऐतिहासिक महत्व है

Nauchandi Mela: नौचंदी मेले की शुरुआत होने के बाद क्रांति नगरी की झलक देखने को मिलेगी। इसके लिए तिरंगा गेट, शंभूदास गेट, शहीद द्वार और इंदिरा गेट पर विशेष तौर पर सजावट की जाएगी।

Sushil Kumar
Report Sushil KumarPublished By Shashi kant gautam
Published on: 27 March 2022 4:31 PM GMT
Nauchandi Mela: हवन और चादरपोशी से हुआ उत्तर भारत के ऐतिहासिक नौचंदी मेले का शुभारंभ, बड़ा ही ऐतिहासिक महत्व है
X

Meerut News: उत्तर भारत के ऐतिहासिक नौचंदी मेले का आज शहीद द्वार नौचंदी ग्राउंड (Nauchandi Ground) पर फीता काटकर पुलिस महानिरीक्षक प्रवीण कुमार (Inspector General of Police Praveen Kumar), आयुक्त सुरेंद्र सिंह व जिलाधिकारी के बालाजी ने नौचंदी मेले का शुभारंभ किया। उन्होंने महात्मा गांधी आदि महानुभावों की मूर्तियों पर माल्यार्पण किया व मंदिर में पूजा अर्चना की व मजार में चादर चढ़ाई। उन्होंने हवा में गुब्बारे व कबूतर छोड़कर अनेकता में एकता व शांति का संदेश भी दिया।

इस अवसर पर वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक प्रभाकर चौधरी, नगर मजिस्ट्रेट अमित कुमार भट्ट सहित अन्य पुलिस व प्रशासनिक अधिकारी व आमजन उपस्थित रहे। बता दें कि नौचंदी मेले का आरंभ होली के बाद पड़ने वाले दूसरे रविवार को होता है। हालांकि पिछले कुछ सालों से मेले का उद्घाटन इस परंपरा के अनुसार हो जाता था, लेकिन मेला करीब एक माह बाद शुरू होता था।


मेला भाईचारा एवं सौहार्द का प्रतीक है- पुलिस महानिरीक्षक प्रवीण कुमार

इस दौरान मंडलायुक्त पुलिस महानिरीक्षक प्रवीण कुमार ने कहा कि यह मेला भाईचारा एवं सौहार्द का प्रतीक है। कमिश्नर सुरेंद्र सिंह ने कहा कि नौचंदी मेला उत्तर भारत का प्रसिद्ध मेला है। इस मेले से श्रृद्धा एवं आपसी समरसता की वो धारा बहती है, जिसे देखने के लिए लोग दूर दराज से आते हैं। जिलाधिकारी के बालाजी ने कहा की नौचंदी मेला हिंदू -मुस्लिम एकता को सुदृढ बनाता हैं।


मेले के लिए गठित हुई समिति

मेले के संचालन के लिए 14 सदस्यीय समिति गठित कर दी गई है। इसमें मुख्य चिकित्सा अधिकारी, मुख्य अग्निशमन अधिकारी, वरिष्ठ कवि हरिओम पंवार और एडीएम सिटी सहित अन्य वरिष्ठ अधिकारियों और प्रबुद्ध लोगों को समिति में शामिल किया गया है। एक महीने तक चलने वाले मेले में यही समिति फैसला लेगी।




क्रांति नगरी की झलक में जगमग होंगे गेट

नौचंदी मेले की शुरुआत होने के बाद क्रांति नगरी की झलक देखने को मिलेगी। इसके लिए तिरंगा गेट, शंभूदास गेट, शहीद द्वार और इंदिरा गेट पर विशेष तौर पर सजावट की जाएगी। इसके अलावा एक खेल एक उत्पाद की प्रदर्शनी भी लगाई जाएगी। इसमें सरकार ने मेरठ के खेल उत्पादों का चयन किया है।




taja khabar aaj ki uttar pradesh 2022, ताजा खबर आज की उत्तर प्रदेश 2022

Shashi kant gautam

Shashi kant gautam

Next Story