TRENDING TAGS :

Aaj Ka Rashifal

Believe It or Not: घर का फर्श हुआ इतना गर्म कि लग जाता है तड़का

By
Published on: 26 May 2016 6:32 PM IST
Believe It or Not: घर का फर्श हुआ इतना गर्म कि लग जाता है तड़का
X

[nextpage title="next" ]

farsh heat oil zeera

कानपुरः बाबूपुरवा कालोनी में गारमेंट्स व्यापारी के कमरे की फर्श अचानक गर्म हो गई। इससे पूरे परिवार समेत क्षेत्र में हड़कंप मच गया। फर्श इतना गर्म है कि तेल में जीरा डालकर रखने पर वह उबलने लगा। परिवार के लोग फर्श पर पानी में बोरा भिगोकर रखे हुए हैं। सूचना के बावजूद कोई अधिकार मौके पर नहीं पहुंचा है।

क्या है पूरा मामला?

-कोतवाली के बाबूपुरवा कालोनी में गारमेंट्स व्यापारी अश्वनी तिवारी रहते हैं।

-बुधवार की सुबह वह सो कर उठे तो उनका पैर चौखट पर पड़ गया।

-इससे उनके पैर में गर्मी लगी तो वह उछल कर दूसरी जगह खड़े हो गए।

ये भी पढ़ें...संसद में चकमा दे घुसा कानपुर का लड़का, बोला- PM से नौकरी मांगने गया था

[/nextpage]

[nextpage title="next" ]

heat-zeera

-उन्होंने जब हाथ लगाकर देखा तो उन्हें एहसास हुआ कि फर्श तो बहुत गर्म है।

-इसकी सूचना परिवार के अन्य सदस्यों को दी।

-यह नजारा देखने के लिए पूरे इलाके के लोग भी पहुंच गए।

-अश्वनी का संयुक्त परिवार इस कालोनी में रहता है।

-इस घटना के बाद से पूरा परिवार दहशत में है।

ये भी पढ़ें...जाइको ने कानपुर मेट्रो प्रोजेक्ट को दी हरी झंडी, जल्द शुरू होगा काम

[/nextpage]

[nextpage title="next" ]

farsh

क्या कहते हैं अश्वनी?

-फर्श गर्म होने सम्बन्धी समस्या को लेकर पहले फायर ब्रिग्रेड को सूचना दी।

-इसके बाद डीएम कार्यालय को सूचना दी।

-अभी तक कोई अधिकारी मौके पर निरीक्षण के लिए आया नहीं है।

-एसीएम भानु प्रताप का फोन आया था तो उन्होंने कहा कि यह भूगर्भ विभाग का मामला है।

-भूगर्भ विभाग से बात की जा रही है, उसके बाद आप को सूचित किया जाएगा।

ये भी पढ़ें...कानपुर में मेगा सफाई अभियान, अधिकारियों का दावा 3 दिन में चमकेगा शहर

[/nextpage]

[nextpage title="next" ]

family

अश्वनी की पत्नी प्रीती ने क्या कहा?

-फर्श इतना गर्म था कि पानी रखने पर वह गर्म हो जा रहा था।

-सरसों के तेल में जीरा डाला गया तो वह भी पकने लगा।

-उन्होंने कहा कि बच्चों को इससे बहुत दूर रखा है, ताकि उनको इससे कोई नुकसान न हो।

-अधिकारियों को इसकी जांच करनी चहिए, गर्मी से कहीं फर्श फट न जाए।

-इसकी वजह से मकान भी गिर सकता है।

-पानी के बोरे भिगो कर रखने पर फर्श की हीट कुछ कम हुई है।

ये भी पढ़ें...कैबिनेट ने दी बनारस-कानपुर में मेट्रो को मंजूरी,जानें और क्या मिला?

[/nextpage]



\

Next Story