×

TRENDING TAGS :

Aaj Ka Rashifal

सावधान! कहीं आप इन नकली कोल्ड ड्रिंक्स से तो नहीं बुझा रहे अपनी प्यास

Admin
Published on: 27 April 2016 10:02 AM IST
सावधान! कहीं आप इन नकली कोल्ड ड्रिंक्स से तो नहीं बुझा रहे अपनी प्यास
X

बहराइच: अब प्‍यास बुझाने के लिए कोल्ड ड्रिंक का इस्‍तेमाल जानलेवा हो सकता है। जी हां! इन दिनों बाजारों में नकली ठंडे का व्‍यापार फल-फूल रहा है। सतीजोर गांव में पिछले एक माह से ब्रांडेड नकली कंपनी का संचालन हो रहा था। इसकी सप्लाई बहराइच व आसपास के जिलों के साथ ही नेपाल तक होती थी।

छापेमारी कर एसडीएम ने क्रेन से मशीन को उखड़वाकर सीज कर दिया है। कंपनी संचालक को अरेस्‍ट कर लिया गया है, जबकि उसके अन्य सहयोगी फरार हैं।

यह भी पढ़ें... डालडा में सेंट डालकर बनता था देशी घी, फैक्ट्री सीज, 3 सौ लीटर घी जब्‍त

क्‍या है मामला

-नेपाल सीमा से सटे नवाबगंज थाना क्षेत्र के सत्तीजोर गांव में एक माह से नकली ठंडा बनाने की कंपनी संचालित हो रही थी।

-इस कंपनी का संचालन सत्तीजोर गांव निवासी कयामुद्दीन खां कर रहा था।

-नकली कंपनी ने कोकाकोला, डिव, माजा, स्प्राइट, लिमका समेत अन्य ब्रांडेड कंपनियों का पेय तैयार कर उन्हें बोतलों में भरकर सप्लाई कर दिया जाता था।

-इसकी भनक कुछ दिन पहले कोका कोला के अधिकारियों को लगी तो कुछ अधिकारी एजेंसी लेने के बहाने सत्तीजोर गांव पहुंचे।

-इसके बाद यह बात पुख्ता हो गई कि नकली कंपनी संचालित हो रही है।

-इस पर कोका कोला के एमडी मोहम्मद आरिफ व फैजाबाद रीजन के प्रबंधक विकास त्रिवेदी ने डीआईजी-डीएम को सूचना दी।

एसडीएम ने क्‍या कहा

-मौके से 40 कैरेट तैयार पेय पदार्थ बरामद हुआ है। इनमें स्प्राइट, माजा, कोकाकोला के पेय हैं।

-इसे क्षेत्र में सप्लाई करने के लिए सील किया जा रहा था।

-संचालक ने कानपुर व दिल्ली से मशीनें मंगवाकर लगवाई थी।

-उन मशीनों को उखड़वाकर सीज कर दिया गया है। बरामद नकली ब्रांडेड पेय को कब्जे में लेकर सीज कर दिया गया है।

-गिरफ्तार कयामुद्दीन से पूछताछ की जा रही है। उसके अन्य साथी फरार हैं। उनकी तलाश में भी दबिश दी जा रही है।

-नकली ठंडे पेय की सप्लाई बहराइच व आसपास के जिलों के साथ ही नेपाल को भी होती थी।



\
Admin

Admin

Next Story