×

TRENDING TAGS :

Aaj Ka Rashifal

बारिश से सावधान! बढ़ रही मरने वालों की संख्या, IMD ने जारी की चेतावनी

रात्रि में लगभग एक बजे राजेसुल्तानपुर थाना क्षेत्र के ग्राम प्रतापपुर रुपईपट्टी में घर के अंदर सो रहे दिव्यांग दीपक पुत्र धुपई उम्र लगभग 23 वर्ष के ऊपर दीवाल गिर गयी जिसमें दबकर उसकी मौत हो गई। शोर होने पर जुटे ग्रामीणों ने दीपक को दीवाल के नीचे से निकाला परन्तु तब तक उसकी मौत हो चुकी थी।

SK Gautam
Published on: 17 Jun 2023 9:35 PM IST
बारिश से सावधान! बढ़ रही मरने वालों की संख्या, IMD ने जारी की चेतावनी
X

अम्बेडकर नगर: जिले में लगातार तीन दिनों से हो रही मूसलाधार बरसात से कच्चे मकानों का गिरना जारी है। इसमें दबकर शुक्रवार की रात तीन लोगों की मौत हो चुकी है जबकि दर्जन भर घायल लोगों का अस्पताल में इलाज चल रहा है।

शुक्रवार की रात्रि में लगभग एक बजे राजेसुल्तानपुर थाना क्षेत्र के ग्राम प्रतापपुर रुपईपट्टी में घर के अंदर सो रहे दिव्यांग दीपक पुत्र धुपई उम्र लगभग 23 वर्ष के ऊपर दीवाल गिर गयी जिसमें दबकर उसकी मौत हो गई। शोर होने पर जुटे ग्रामीणों ने दीपक को दीवाल के नीचे से निकाला परन्तु तब तक उसकी मौत हो चुकी थी।

ये भी देखें : मुस्लिम स्कूल का खौफनाक सच! गंदा काम 100 छात्रों से, दरिंदगी की हदें पार

दूसरी घटना इसी थाना क्षेत्र के ग्राम तरौना बांसगांव में रात्रि लगभग 3:30 बजे घटित हुई जहां पड़ोसी जियालाल गोंड़ की कच्चे मकान की दीवाल बगल में स्थित श्यामलाल के मकान पर गिर गयी ।

जिससे परिवार सहित घर में सो रहे श्यामलाल गोंड़ पुत्र पूर्णमासी उम्र लगभग 50 वर्ष तथा श्यामलाल की 15 वर्षीया पुत्री सुशीला की मौत हो गयी।

जबकि घर के चार सदस्य अंतराम, छोटई, छोटई की पत्नी व दो वर्ष का लड़का गम्भीर रूप से घायल हो गए। मौके पर जुटे ग्रामीणों ने किसी तरह सभी परिजनों को दीवाल के नीचे से बाहर निकाला और इसकी सूचना अधिकारियों को दी।

मौके पर उपजिलाधिकारी आलापुर भरतलाल सरोज, तहसीलदार, थानाध्यक्ष राजेसुल्तानपुर रामलखन पटेल ने पहुंचकर घायलों को इलाज के लिए अस्पताल भेजा तथा मृत पिता पुत्री के शव को अंत्य परीक्षण हेतु जिला अस्पताल भेजा ।

ये भी देखें : ये भारतीय नारी पाकिस्तान को पड़ी भारी, इमरान की हुई बोलती बंद

एक ही परिवार के चार लोग दबकर गम्भीर रूप से घायल

लगातार हो रही आफत की वर्षा से और कच्चे मकानों एवं पेड़ गिरने से क्षेत्र में भय एवं दहशत का माहौल बना हुआ है । क्षेत्र में कल ग्राम जमीन अहिरौली में घर गिरने से एक ही परिवार के चार लोग दबकर गम्भीर रूप से घायल हो गए थे जिनका इलाज अस्पताल में चल रहा है । ग्राम भभौरा में उमेश यादव, सूर्यमणि, सूरजमल,तथा ग्रामदेवरिया बुजुर्ग में मोहन गुप्ता कल्यानपुर में राजमन प्रजापति, रूपचन्द कन्नौजिया, रामसेवक मौर्य, इशहाकपुर में मिठाईलाल का घर गिर गया है जिससे लोगो मे भय का माहौल बना हुआ है।



\
SK Gautam

SK Gautam

Next Story