×

STING: ये हसीना पहले LIFT TRAP में फंसाती है और फिर कर देती है कंगाल

Admin
Published on: 27 Feb 2016 11:44 AM IST
STING: ये हसीना पहले LIFT TRAP में फंसाती है और फिर कर देती है कंगाल
X

लखनऊ: अगर आप दिलफेंक आशिकों में से एक हैं या लड़कियों के लिए नरमदिल हैं, तो आपको सावधान रहने की जरूरत है। इन दिनों लखनऊ में एक कमसिन हसीना लोगों को लिफ्ट ट्रैप के जाल में फंसा रही है। जी हां, अब तक आपने हनी ट्रैप तो सुना होगा, लेकिन ये लिफ्ट ट्रैप है। हम आपको डरा नहीं रहे, बल्कि होशियार कर रहे हैं। ये हसीना आपको अक्सर राजधानी के कई पॉश इलाकों में सड़क किनारे खड़ी मिल जाएगी। पहले वो आपको अपनी मजबूरी बताएगी और फिर लिफ्ट मांगेगी। आप भी इस हसीना की मदद करने के लिए फौरन तैयार हो जाएंगे। अगर आपने ऐसा किया तो आपका लुटना तय है, क्योंकि थोड़ी दूर जाने के बाद ही वो पैसों की डिमांड करने लगेगी।

newztrack.com की टीम ने करीब एक महीने की जांच-पड़ताल के बाद इस हसीना के Lift Trap का खुलासा किया है। कई दिनों तक टीम ने इस हसीना का पीछा किया। कई लोगों से इसके बारे में पूछताछ भी की। इस हसीना के शिकार हुए लोगों ने भी हमें जब अपनी आपबीती सुनाई तो टीम ने स्टिंग ऑपरेशन करने का प्लान बनाया।

कैसे किया स्टिंग ऑपरेशन ?

इस लिफ्ट ट्रैप हसीना से आपको सावधान करने के लिए newztrack.com की टीम ने अपने कैमरामैन को उसके पीछे लगा दिया। इस हसीन लिफ्ट ट्रैप के बारे में शहर के हर कोने से हमें खबरें मिलीं। कभी इसने डीजीपी ऑफिस के पास किसी को शिकार बनाया तो कभी 1090 चौराहे पर। ये हसीना ने कई जगहों पर लिफ्ट मांगकर लोगों को अपना शिकार बनाया और फिर दूर ले जाकर उन्हें ब्लैकमेल करके वसूली की। इस ब्लैकमेलर हसीना की लोकेशन गोमतीनगर, सीएमएस चौराहा, फैजाबाद रोड पर पॉलिटेक्निक चौराहा, लेखराज, शहर के दूसरे छोर पर स्थित राजाजीपुरम में भी मिली।



Admin

Admin

Next Story