TRENDING TAGS :
बीजेपी के पूर्व MLA पूर्णमासी का निधन, विधानसभा अध्यक्ष ने जताया दुख
भदोही (Bhadohi ) के पूर्व विधायक वह भाजपा नेता पूर्णमासी पंकज (Purnamasi Pankaj ) का बुधवार को निधन हो गया । दो दिन पहले ही पूर्णमासी पंकज कोरोना संक्रमित हुए थे ।
भदोही: उत्तर प्रदेश (Uttar Pradesh) में भदोही (Bhadohi) के पूर्व विधायक वह भाजपा नेता पूर्णमासी पंकज (Purnamasi Pankaj ) का बुधवार को निधन हो गया । दो दिन पहले ही पूर्णमासी पंकज कोरोना संक्रमित हुए थे। बताया गया कि उन्हें दिल का दौरा पड़ा जिसके चलते उन्हें एम्बुलेंस में अस्पताल ले जया जा रहा था, लेकिन रास्ते में ही उन्होंने दम तोड़ दिया ।
पूर्व विधायक के निधन पर बीजेपी कार्यकर्ताओं और नेताओं में शोक की लहर है। भदोही के रहने वाले पूर्णमासी पंकज की गिनती उन नेताओं में होती थी जो बहुत ही सरल स्वभाव और साधारण तरीके से जीवन जीना पसंद करते थे । वह करीब 65 वर्ष के थे और भदोही विधानसभा क्षेत्र से 1991 और 1996 में बीजेपी के टिकट पर चुनाव लड़े और उनको जीत भी मिली थी। इस समय वह बीजेपी प्रदेश कार्यकारिणी समिति में सदस्य थे और इतनी उम्र के बाद भी पार्टी के द्वारा दी गई सभी जिम्मेदारियों का निर्वहन उनके द्वारा किया जाता रहा था ।
पूर्णमासी पंकज के निधन पर यूपी विधानसभा के ट्विटर हैंडल से शोक व्यक्त किया गया, जिसमें लिखा है- उत्तर प्रदेश विधानसभा के माननीय अध्यक्ष श्री ह्रदय नारायण दीक्षित जी भदोही शहर से पूर्व विधायक श्री पूर्णमासी पंकज के निधन का संदेश जानकर गहरा शोक व्यक्त किया है I
इसके बाद एक और ट्वीट किया गया जिसमें लिखा – श्री दीक्षित ने ईश्वर से प्रार्थना की है कि वह दिवंगत आत्मा को चिर शांति व शोक संतप्त परिजनों इस अपार दुख को सहन करने की शक्ति प्रदान करें
खुद करते थे खेतों में काम
वह कितने सरल स्वभाव के थे इसका अंदाजा आप उनकी सोशल मीडिया पर पोस्ट हुई तस्वीरों से लगा सकते है । वह खुद खेतों में काम करते थे जिसकी तस्वीर सोशल मीडिया पर खूब वायरल हुई थी। पूर्णमासी पंकज ने दो दिन पहले ही कोरोना की जांच कराई थी, जिसमें वह कोरोना पॉजिटिव निकले थे । इसकी रिपोर्ट मिलते ही उन्होंने खुद को घर में आइसोलेट कर लिया था । लेकिन बुधवार को उन्हें सांस लेने में तकलीफ होने लगी जिसके कारण अस्पताल ले जाते समय ही उनका निधन हो गया । पूर्णमासी पंकज के निधन की सूचना के बाद पार्टी के तमाम नेताओं ने गहरा दुख प्रकट किया है ।