भदोही: इलेक्ट्रॉनिक्स की दुकान में लगी भीषण आग, लाखों का नुकसान

शहर कोतवाली के लिप्पन तिराहे पर इमरान इलेक्ट्रॉनिक्स की रिटेल व होल सेल की बड़ी दुकान चलाते हैं। आज शुक्रवार को 10:00बजे दिन इमरान ने जब दुकान खोला तो सबकुछ ठीकठाक रहा।

Roshni Khan
Published on: 12 Feb 2021 11:30 AM
भदोही: इलेक्ट्रॉनिक्स की दुकान में लगी भीषण आग, लाखों का नुकसान
X
भदोही: इलेक्ट्रॉनिक्स की दुकान में लगी भीषण आग, लाखों का नुकसान (PC: social media)

भदोही: उत्तर प्रदेश के भदोही शहर के लिप्पन तिराहे पर एक रिटेल व होल सेलर इलेक्ट्रॉनिक दुकान के इनवर्टर में शुक्रवार को शार्ट-सर्किट से आग लग गई। आग ने भीषण रूप धारण कर लिया। दमकल महकमें को आग बुझाने में कड़ी मशक्कत करनी पड़ी। दो टेंकरों ने कड़ी मशक्कत से आग पर काबू पाया। तब तक दुकान में रखा सब कुछ जलकर राख हो गया। कई लाख की सम्पत्ति नष्ट होने का अनुमान है।

ये भी पढ़ें:बाारबंकी: पुलिस ने जुआ खेलते 13 जुआरियों को किया गिरफ्तार, लाखों रुपये बरामद

इमरान इलेक्ट्रॉनिक्स की रिटेल व होल सेल की बड़ी दुकान चलाते हैं

शहर कोतवाली के लिप्पन तिराहे पर इमरान इलेक्ट्रॉनिक्स की रिटेल व होल सेल की बड़ी दुकान चलाते हैं। आज शुक्रवार को 10:00बजे दिन इमरान ने जब दुकान खोला तो सबकुछ ठीकठाक रहा। अचानक दिन में लगभग 11:40 बजे उन्होंने दुकान में पिछले हिस्से से धुआं निकलते देखा। तब तक शायद शार्ट-सर्किट से लगी आग ने भीष्म रुख अख्तियार कर लिया। लोगों ने देखा कि उनकी दुकान के अंदर भीषण आग लगी है। तो आसपास के लोग आग बुझाने के लिए तत्काल दुकान की ओर दौड़ पड़े। दुकान से आग की लपटें उठ रही थी।

ये भी पढ़ें:UP पंचायत चुनाव: जिला पंचायत अध्यक्ष के लिए आरक्षण लिस्ट जारी, यहां देखें

जानकारी मिलते ही दो दमकल की गाड़ियां मौके पर पहुंची। आग की भीषणता से आसपास के लोग दहले हुए थे। काफी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया जा सका। तब तक सब कुछ जलकर नष्ट हो चुका था। बिल्डिंग को भी आग से क्षति पहुंची है। जिससे कई लाख की सम्पत्ति नष्ट होने का अनुमान है।

रिपोर्ट- उमेश सिंह

दोस्तों देश दुनिया की और खबरों को तेजी से जानने के लिए बनें रहें न्यूजट्रैक के साथ। हमें फेसबुक पर फॉलों करने के लिए @newstrack और ट्विटर पर फॉलो करने के लिए @newstrackmedia पर क्लिक करें।

Roshni Khan

Roshni Khan

Next Story

AI Assistant

Online

👋 Welcome!

I'm your AI assistant. Feel free to ask me anything!