×

लग्जरी कार से हो रही थी गांजे की तस्करी, पुलिस ने किया गिरफ्तार

जनपद में लाई जा रही गांजे की खेप की शिकायत मिलने पर जनपद पुलिस सक्रिय हो गई है। सोमवार को औराई थाना क्षेत्र के अंतर्गत क्षेत्र में ओडिसा द्वारा लाई गई गांजे की खेप के साथ तीन व्यक्ति पुलिस के हत्थे चढ़ गए।

Newstrack
Published on: 21 Sept 2020 6:01 PM IST
लग्जरी कार से हो रही थी गांजे की तस्करी, पुलिस ने किया गिरफ्तार
X
लग्जरी कार से हो रही थी गांजे की तस्करी, पुलिस ने किया गिरफ्तार

औराई, भदोही: जनपद में लाई जा रही गांजे की खेप की शिकायत मिलने पर जनपद पुलिस सक्रिय हो गई है। सोमवार को औराई थाना क्षेत्र के अंतर्गत क्षेत्र में ओडिसा से लाई गई गांजे की खेप के साथ तीन व्यक्ति पुलिस के हत्थे चढ़ गए।

ये भी पढ़ें: देखें वीडियो: Ravi Kishan ने भरी Lok Sabha में Anurag Kashyap पर साधा निशाना

पकड़े गए तीन आरोपी दिनेश कुमार बिंद उर्फ भोले ढुलमुल बिंद निवासी पुरुषोत्तमपुर औराई, आनंद तिवारी पुत्र सुर्यभान तिवारी निवासी ग्राम सरसा थाना बरसाठी जनपद जौनपुर, गेंदा गौड़ पुत्र बऊ गौड़ निवासी दिनानाथपुर कैयरमऊ औराई भदोही के पास से पुलिस ने 75 किलो गांजा बरामद किया है।

[video width="640" height="352" mp4="https://newstrack.com/wp-content/uploads/2020/09/WhatsApp-Video-2020-09-21-at-17.16.21.mp4"][/video]

थाना प्रभारी निरीक्षक ने कही ये बात

थाना प्रभारी निरीक्षक के मुताबिक रात का सहारा लेकर जनपद में नशे की खेप पहुचाने की कवायद पिछले कई दिनों से चल रही है। ऐसे में आरोपियों की धर पकड़ के लिए मुखबिरों को लगाया गया था। जैसे ही सूचना मिली की होंडा सिटी कार से भारी मात्रा में गांजा की तस्करी की जा रही है । वैसे ही कोठरा मिर्जापुर बाईपास मार्ग पर नाकेबंदी कर होंडा सिटी UP63Z 1263 लग्जरी कार को रोककर चेक किया गया इस दौरान कार में 75 किलो गांजा मिला इसके बाद पुलिस ने होंडा सिटी कार सवार तिनो तस्करों को धर दबोचा।

ये भी पढ़ें: प्रियंका का अल्टीमेटम: वीडीओ भर्ती को लेकर योगी सरकार को घेरा, मांगा जवाब

पुलिस ने तिनो आरोपियों को एनडीपीएस एक्ट में जेल भेज दिया। वही गिरफ्तारी वारंट बरामदगी करने वाली पुलिस टीम में रामजी यादव कोतवाल औराई , एस. एस. आई. कृष्ण मोहन सिंह, हेड कांस्टेबल अजय सिंह, अवधेश सिंह, बेलाल अहमद, जितेंद्र यादव, अमितेश कुमार, आदि उपस्तिथि रहे।

रिपोर्ट: उमेश सिंह

ये भी पढ़ें: नदियों में आतंकी घर: ऐसे दे रहे सेना को चकमा, नहीं कामयाब हुई ये भी साजिश

Newstrack

Newstrack

Next Story