TRENDING TAGS :
Bhadohi News: पोखरे में उतराया किशोर का शव, मचा कोहराम
कंसापुर गांव स्थित कांशीराम कालोनी में पोखर में डूबने से एक किशोर की मौत हो गई।
भदोही: जिले के कोतवाली ज्ञानपुर क्षेत्र अन्तर्गत कंसापुर गांव स्थित कांशीराम कालोनी में पोखर में डूबने से एक किशोर की मौत हो गई। पोखर में शव को देख इलाके में कोहराम मच गया। स्थानीय लोगों ने इस मामले की जानकारी पुलिस को दी।
कांशीराम कालोनी के निवासी अकरम का पुत्र सलमान बालक बीते कल शनिवार को शाम दोस्तों के साथ खेलने स्कूटी पर सवार होकर घर से निकला था। विकास भवन के पीछे सड़क किनारे अचानक स्कूटी पलटने से चारों पोखरे में भरे पानी में जा गिरे। जिसमें आसपास के लोगों ने तीन किशोरों को डूबने से बचाया। बाहर निकले बच्चों ने सलमान के बारे में जानकारी न देकर खामोश रह गये और सलमान गहरे पानी में डूबकर मर गया।
आज भोर में राहगीरों ने शव देखा तो हड़कंप मच गया। हो-हल्ला होने पर ग्रामीणों की भीड़ जमा हो गई। इसके बाद ग्रामीणों के सहयोग से तालाब में डूबे किशोर के शव को बरामद किया गया। इस दौरान सूचना मिलने पर कोतवाली पुलिस भी वहां पहुंच गई। जिसके बाद पंचनामा बनाकर शव को अंत्यपरीक्षण के लिए पोस्टमार्टम हाउस भेज दिया गया है। बेटे के वियोग में मां-बाप का रो-रोकर बुरा हाल है।