×

भदोही में TMC पर बरसे PM मोदी, बोले- “इनके विधायक कहते हैं कि हिंदुओं को गंगा में डूबा देंगे”

PM Modi in Bhadohi: प्रधानमंत्री मोदी ने आज यूपी के भदोही में चुनावी जनसभा को संबोधित किया। उन्होंने विपक्षी पार्टी टीएमसी पर निशाना साधते हुए कहा कि इनके एक विधायक कहते हैं कि हिन्दुओं को गंगा में डूबो कर मार देंगे।

Aniket Gupta
Published on: 16 May 2024 3:29 PM IST (Updated on: 16 May 2024 4:32 PM IST)
भदोही में TMC पर बरसे PM मोदी, बोले- “इनके विधायक कहते हैं कि हिंदुओं को गंगा में डूबा देंगे”
X

PM Modi in Bhadohi: लोकसभा चुनाव में चार चरणों के मतदान समाप्त हो चुके हैं। तमाम पार्टियां पांचवें चरण को लेकर चुनाव प्रचार में जुट गई हैं। दलों के स्टार प्रचारक अलग अलग राज्यों में जाकर चुनावी जनसभाओं को संबोधित कर रहे हैं। इसी क्रम में आज प्रधानमंत्री मोदी ने उत्तर प्रदेश के भदोही में चुनावी जनसभा को संबोधित किया। भदोही में जनसभा को संबोधित करते हुए उन्होंने विपक्ष पर जमकर निशाना साधा। पीएम मोदी ने टीएमसी पर जुबानी हमला बोलते हुए कहा कि इनके एक नेता कहते हैं कि वे हिंदुओं को मारकर भागीरथी नदी में बहा देंगे।

आतंकी संगठनों पर मेहरबान थी सपा

भदोही में जनसभा को संबोधित करते हुए प्रधानमंत्री मोदी ने कहा कि टीएमसी के एक नेता कहते हैं कि वे हिंदुओं को मारकर गंगा में बहा देंगे। समाजवादी सरकार पर हमला बोलते हुए प्रधानमंत्री ने कहा कि उत्तर प्रदेश में पहले सपा सरकार आतंकी संगठन सिमी पर मेहरबान थी। इन लोगों ने सिमी के आतंकियों को जेल से रिहा कर दिया था। अखिलेश यादव व ममता बनर्जी को लेकर तंज कसते हुए उन्होंने कहा कि क्या अखिलेश ने अपनी बंगाल वाली बुआ से पूछा कि यूपी-बिहार के लोगों को बंगाल में बाहरी क्यों कहते हैं? बंगाल में टीएमसी के लोग यूपी-बिहार के लोगों को गाली क्यों देते हैं। उत्तर प्रदेश के लोगों के टीएमसी समाजवादी पार्टी के लोगों ने क्या समझ रखा है?

ये लोग तुष्टिकरण के ठेकेदार हैं

प्रधानमंत्री मोदी ने आगे कहा कि टीएमसी और सपा को जोड़ने वाली एक ही चीज है तुष्टिकरण। ये लोग तुष्टिकरण के ठेकेदार हैं और ये भारत की पहचान बदलना चाहते हैं। ये वही लोग हैं जो भगवान राम को काल्पनिक समझते थे। इनकी सरकार में अयोध्या की और बनारस की क्या दशा होती थी? उन्होंने आगे कहा कि क्या ये दुर्दशा देखकर पीड़ा होती थी या नहीं। क्या सपा, कांग्रेस, टीएमसे के लोग मंदिर बनने देते क्या? उन्होंने आगे कहा कि आज अयोध्या में भव्य राम मंदिर हमारी आंखों के सामने है। रामलला अब टेंट से निकलकर भव्य मंदिर में विराजमान हुए, यह गर्व की बात है। रामलला जब टेंट में थे तो हमें पीड़ा होती थी।

नए संसद भवन में भदोही की कालीन बिछाई गई है

प्रधानमंत्री मोदी ने अपने भाषण में आगे कहा कि भदोही रिंग रोड फेज 2 का काम भी हो रहा है। मछली शहर से वाराणसी तक हाईवे का काम जारी है। 2017 तक उत्तर प्रदेश में सिर्फ 7 एयरपोर्ट थे। आज उत्तर प्रदेश में 17 एयरपोर्ट हैं। तीन एयरपोर्ट और बन रहे हैं। भदोही में भी रेलवे लाइन्स डबल हो गई हैं। भदोही समेत पूरे उत्तर प्रदेश में पहली बार चारों तरफ विकास देखने को मिल रहा है। उन्होंने आगे कहा कि यह जानकर भदोही की जनता को गर्व होगा कि जो नया संसद भवन बना है, वहां भी भदोही की कालीन बिछाई गई है।



Aniket Gupta

Aniket Gupta

Senior Content Writer

Aniket has been associated with the journalism field for the last two years. Graduated from University of Allahabad. Currently working as Senior Content Writer in Newstrack. Aniket has also worked with Rajasthan Patrika. He Has Special interest in politics, education and local crime.

Next Story