×

Jaunpur News: रामपुर थाना क्षेत्र में युवक की संदिग्ध मौत, परिजनों ने जताई हत्या की आशंका

Jaunpur News: युवक का शव गांव से कुछ दूरी पर स्थित एक बगीचे में अचेत अवस्था में मिला, जहां से परिजन उसे अस्पताल ले गए, लेकिन इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई।

Nilesh Singh
Published on: 5 April 2025 6:04 PM IST (Updated on: 5 April 2025 8:12 PM IST)
Suspicious death of youth in Rampur police station area, relatives suspect murder
X

रामपुर थाना क्षेत्र में युवक की संदिग्ध मौत, परिजनों ने जताई हत्या की आशंका (Photo- Social Media)

Jaunpur News: भदोही जनपद के रामपुर थाना अंतर्गत असवां गांव में शनिवार को एक युवक की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत हो गई। मृतक की पहचान 21 वर्षीय सोनू यादव के रूप में हुई है, जो हाल ही में पास्को एक्ट के एक मामले में जेल से जमानत पर रिहा होकर घर आया था। युवक का शव गांव से कुछ दूरी पर स्थित एक बगीचे में अचेत अवस्था में मिला, जहां से परिजन उसे अस्पताल ले गए, लेकिन इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई।

उल्टी और बेहोशी के बाद अस्पताल में मौत

परिजनों के अनुसार, शनिवार सुबह सोनू यादव शौच के लिए घर से निकला था। कुछ देर बाद वह बगीचे में उल्टी करता और चक्कर खाकर गिरा मिला। परिजनों ने तुरंत उसे भदोही के एक निजी अस्पताल में भर्ती कराया, जहां इलाज के दौरान करीब 12:30 बजे उसकी मौत हो गई। सूचना मिलते ही परिजनों में कोहराम मच गया। पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है और मामले की जांच में जुट गई है।

हत्या का आरोप, आत्महत्या की भी चर्चा

मृतक के परिजनों ने गांव के ही कुछ लोगों पर सोनू को जबरन जहरीला पदार्थ खिलाकर मारने का आरोप लगाया है। परिजनों का कहना है कि जेल से रिहा होने के बाद से ही कुछ लोग उसे और उसके परिवार को बदनाम करने व जान से मारने की धमकी दे रहे थे। सोनू के पिता बचऊ लाल यादव और माता ने दावा किया कि धमकी देने वाले लोगों ने ही उसे बगीचे में बुलाकर जहर दे दिया।

वहीं, गांव में चर्चा है कि सोनू जेल जाने और सामाजिक तानों से मानसिक रूप से परेशान था, जिससे क्षुब्ध होकर उसने संभवतः खुद ही जहरीला पदार्थ खा लिया।

प्रेम प्रसंग से जुड़ा मामला बना कारण

बताया जा रहा है कि सोनू यादव का गांव की एक युवती से प्रेम संबंध था, जिसकी जानकारी युवती के परिजनों को होने पर 5 फरवरी को रामपुर थाने में शिकायत दर्ज कराई गई। पुलिस ने पास्को एक्ट के तहत मुकदमा दर्ज कर युवक को जेल भेज दिया था। हालांकि, दोनों बालिग थे और अदालत ने 2 अप्रैल को सोनू को जमानत दे दी थी।

पुलिस जांच में जुटी, पोस्टमार्टम रिपोर्ट का इंतजार

रामपुर पुलिस मामले की छानबीन कर रही है। पुलिस का कहना है कि मौत के कारणों की पुष्टि पोस्टमार्टम रिपोर्ट के बाद ही हो सकेगी। फिलहाल, शव को पोस्टमार्टम के बाद परिजनों को सौंपने की प्रक्रिया जारी है।

परिजनों की ओर से हत्या की आशंका जताने के बाद गांव में तनाव का माहौल है। पुलिस ने मामले की गंभीरता को देखते हुए आवश्यक कार्रवाई का आश्वासन दिया है।

Shashi kant gautam

Shashi kant gautam

Next Story